22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा Budget Session, सरकार ने बताया किस दिन पेश होगा बजट

Date:

नई दिल्ली| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि केंद्रीय बजट 2024-25 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा। वहीं संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

इस बार ऐतिहासिक होगा बजट
बता दें कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इस बजट से देश के सभी वर्गों की कई उम्मीदें जुड़ी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी कह चुकी हैं कि यह बजट कई मामलों में ऐतिहासिक होगा। राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रमुख सामाजिक और आर्थिक निर्णय बजट का मुख्य आकर्षण होंगे।

अप्रैल-जून में हुए लोकसभा चुनावों की वजह से इस साल अंतरिम बजट फरवरी में पेश किया गया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कृषि एवं सम्बद्ध विभागों का जयपुर में 24 अक्टूबर को ‘‘राईजिंग राजस्थान प्री समिट‘‘

कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार एवं किसानों की आय...

जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर हवामहल विधायक ने सौंपा ज्ञापन

जयपुर. हवामहल विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बदनपुरा तहसील जयपुर (पुलिस...

किसान चौपाल आयोजित, जीरा फसल की दी जानकारी

गुडामालानी. कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी द्वारा बारासन गाँव में...