NEET: परीक्षा देने आई छात्राओं से बदसलूकी, केरल में ब्रा तक उतरवाई, महाराष्ट्र में जबरन बुर्का व हिजाब उतरवाया


नीट परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर में प्रवेश के दौरान छात्राओं से बदसलूकी का मामला सामने आया है। केरल के कोल्लम जिले में छात्राओं के ब्रा तक उतरवा लिए गए। जबकि महाराष्ट्र में बुर्का उतारने को लेकर हंगामा हुआ।

नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले के लिए आयोजित NEET परीक्षा में कई जगहों से छात्राओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में छात्राओं से जबरन हिजाब और बुर्का उतरवाया गया तो केरल के कोल्लम जिल के एक एग्जाम सेंटर पर छात्राओं के ब्रा तक उतरवा लिए गए। इस कदर की गई बदसलूकी से छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में रोष है।

जांच में लगी कर्मचारी बोली- भविष्य जरूरी है या इनरवियर-
शिकायत करने वाले की बेटी ने कहा कि उसने ब्रा निकालने से मना किया था। इस पर जांच कर रही महिला कर्मचारी ने कहा कि आपको एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। छात्रा ने बताया कि इस दौरान जांच में लगाई गई महिला कर्मचारी ने कहा कि भविष्य जरूरी है या इनरवियर? बस इसे हटा दें और हमारा समय बर्बाद न करें। बताया जाता है कि उक्त सेंटर पर ऐसा कई छात्राओं के साथ हुआ।

संबंधित इंस्टिट्यूट ने ऐसी घटना से किया इनकार-
हालांकि इंस्टीट्यूट मैनजमेंट ने ऐसी घटना से इनकार किया है। वहीं दूसरी ओर कोल्लम पुलिस चीफ केबी रवि ने केस दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है। पुलिस को लिखे शिकायती लेटर में पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने इनरवियर से भरा एक कमरा देखा था। एग्जाम सेंटर पर कई लड़कियां रो रही थीं और मानसिक तौर प्रताड़ित महसूस कर रही थीं।

एक छात्रा को जींस तक उतारने को कहा गया-
घटना के संबंध में स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार एक अन्य लड़की को अपनी जींस तक उतारने के लिए कहा गया क्योंकि उसमें मेटल के बटन और जेब थीं। छात्राओं के अनुसार, जब वे परीक्षा देकर बाहर निकलीं तो उन्हें सारे अंडरगारमेंट्स डिब्बों में एकसाथ फेंके हुए मिले। शिकायत में यह भी कहा गया है कि एग्जाम सेंटर पर करीब 90% छात्राओं को अपने इनरवेयर निकालने पड़े।

मंत्री बोली- यह गंभीर चूक, की जाएगी शिकायत-
वहीं अब जब यह मामला सामने आया तो केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने तल्ख टिप्पणी की है। मंत्री ने कहा कि परीक्षा किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं कराई है। जो हुआ वह गंभीर चूक का संकेत देता है। ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम एग्जाम सेंटर और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से (NTA) से शिकायत करेंगे। बताते चले कि परीक्षा प्रोटोकॉल के हिसाब में बेल्ट का जिक्र तो है, लेकिन ब्रा जैसे अंडरगारमेंट्स का जिक्र नहीं है।

महाराष्ट्र के वाशिम में जबरन बुर्का उतरवाया गया-
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के वाशिम जिले में NEET के एग्जाम के दौरान हंगामा हो गया। यहां सेंटर पर एग्जाम देने पहुंची छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनसे जबरन हिजाब और बुर्का उतरवाया गया है। इस संबंध में छात्राओं ने परिजन ने हंगामा किया और स्थानीय पुलिस से शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि आरोप की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपभोक्तागण ध्यान दें: फिर मिल रहे है बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश,रहे सावधान...

Tue Jul 19 , 2022
उपभोक्तागण ध्यान दें: फिर मिल रहे है बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश,रहे सावधान… बीकानेर। बीकानेर सहित राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल बकाया होने का हवाला देते हुए बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश कुछ […]

You May Like

Breaking News