रावत एजुकेशनल ग्रुप में मातृ पूजन एवम मदर्स डे कार्यक्रम का विशाल आयोजन
जयपुर. रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल विवेक विहार,मानसरोवर एव भांकरोटा ब्रांच में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। मदर्स के लिए वहां विभिन्न गेम्स ,और कल्चरल कार्यक्रम आयोजित हुए। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत ने मातृ शक्ति को नमन करते हुए मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के निर्मला ऑडिटोरियम में मातृ पूजन का विशाल एवम सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राइमरी विंग के 500 से अधिक विद्यार्थियों की माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियो एवम माताओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिए गए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मां पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए कविताएं सुनाई। इस अवसर पर सभी माताओं एवम बच्चों का स्पेशल कोलाज वीडियो बनाया गया। बच्चों ने विधिवत मातृ पूजन किया जिसमे उन्होंने माताओं को तिलक किया,माला पहनाई,मिठाई खिलाई और पैर छुए और कार्ड दिया। इस अवसर पर मदर पैरेंट्स ने भी अपने विचार वक्त किए। रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष स्कूल में संस्कारों को स्थापना हेतु किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि निर्मला ऑडिटोरियम का नाम भी उन्होंने उनकी मां एवम रावत एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला रावत के नाम पर ही रखा।
उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके मन में यह इच्छा थी कि वे अपनी मां के लिए खास करे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि मां का कोई एक दिन नही है बल्कि कोई ऐसा दिन नहीं है जिसमे मां न हो। विभिन्न ब्रांचेस में आयोजित कार्यक्रम के अंत में रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,विवेक विहार की प्रिंसिपल सुशीला नेगी, मानसरोवर ब्रांच की प्रिंसिपल सुषमा चौहान,भांकरोटा ब्रांच की प्रिंसिपल मोनिका बोस एवम रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर की प्रिंसिपल मैत्रेयी शुक्ला द्वारा सभी पैरेंट्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।