गांव गांव में महिलाओं को पायलट बनाएगी मोदी सरकार, जानिए क्या है पूरी योजना

Modi Cabinet Providing 15000 Drones : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण विकास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण विकास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक संबल भी मिलेगा और रोजगार भी उत्पन्न होगा। हर साल नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं को 15000 ड्रोन बांटेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। महिलाएं इस ड्रोन की पायलट होंगी और इससे कमाई होगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना का मकसद है कि अगले दो वित्तीय वर्ष में किसानों को किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस ड्रोन को महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर उड़ाएंगी। इसे किराए पर देंगी और इससे गांव गांव में कमाई होगी। इस परियोजना में केंद्र सरकार एक हजार 261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे प्रति वर्ष महिला समूह को एक लाख रुपए तक अतिरिक्त आय होगी।

स्वतंत्रता दिवस पर हुई थी योजना की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से इस योजना की घोषणा की थी। लालकिले से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने योजना का एलान किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया था कि देश में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...