गांव गांव में महिलाओं को पायलट बनाएगी मोदी सरकार, जानिए क्या है पूरी योजना

Modi Cabinet Providing 15000 Drones : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण विकास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण विकास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक संबल भी मिलेगा और रोजगार भी उत्पन्न होगा। हर साल नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं को 15000 ड्रोन बांटेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। महिलाएं इस ड्रोन की पायलट होंगी और इससे कमाई होगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना का मकसद है कि अगले दो वित्तीय वर्ष में किसानों को किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस ड्रोन को महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर उड़ाएंगी। इसे किराए पर देंगी और इससे गांव गांव में कमाई होगी। इस परियोजना में केंद्र सरकार एक हजार 261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे प्रति वर्ष महिला समूह को एक लाख रुपए तक अतिरिक्त आय होगी।

स्वतंत्रता दिवस पर हुई थी योजना की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से इस योजना की घोषणा की थी। लालकिले से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने योजना का एलान किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया था कि देश में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं...

वंदे मातरम् स्वाधीनता की सामूहिक चेतना का प्रभावी प्रतीक- देवनानी

राजस्थान विधान सभा में "वंदे मातरम् दीर्घा" का उद्घाटन देवनानी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 November 2025

Jagruk Janta 26 Nov 2025Download