योगी सरकार का तोहफा, रोडवेज बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी ये महिलाएं


60 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं को फ्री रोडवेज बस सेवा देने के साथ अनुपूरक बजट में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर नई बसों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था भी की है।

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। इस सौगात में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवज बसों में 60 साल से अधिक आयु की सभी महिलाओं मुफ्त में सफर करने का मौका मिलेगा। यूपी सरकार के इस फैसले को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

यूपी की योगी सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब रोडवेज की बसों में इनका टिकट नहीं लगेगा। इन्हें फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। अब तक केवल रक्षाबंधन पर ही सभी महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलती थी। बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा कराने के उद्देश्य से परिवहन निगम को प्रतिकर का भुगतान किया जाएगा।

इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक बजट में परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें शामिल करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये का प्रावधान
गौरतलब है कि बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक संकल्प पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने 60 से अधिक महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा प्रदान करने का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए अब सरकार तैयारी कर रही है। अनुमान के अनुसार, एक दिन में करीब 85 हजार महिलाएं लाभांवित हो सकेंगी। खर्च की बात करें तो परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 250 से 300 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा आ सकता है। इसके अलवा 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बेडे में करीब एक हजार नई बसें शामिल की जाएंगी। इनमें सौ से अधिक इलेक्ट्रिक बसें भी होंगी। हाल ही में कैबिनेट से स्वीकृत उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की स्थापना के लिए एक लाख रुपये का प्रावधान किया है। परिवहन आयुक्त कार्यालय में वाहन खरीद के लिए 50 लाख का बजट प्रावधान किया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Anju Returned India: आखिर अंजू भारत क्यों आई वापस ? नसरुल्लाह ने कर ​दिया ऐसा खुलासा

Fri Dec 1 , 2023
Anju returned to India from Pakistan: अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है। अंजू के भारत आने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले उसके पति नसरुल्लाह का बड़ा बयान सामने आया है। जयपुर.: अपने […]

You May Like

Breaking News