बीकानेर : मंत्री कल्ला के प्रयास लाये रंग,सैटेलाइट अस्पताल में कोविड केयर वार्ड के विकास पर खर्च होंगे 70 लाख रुपये


मंत्री कल्ला के प्रयास लाये रंग,सैटेलाइट अस्पताल में कोविड केयर वार्ड के विकास पर खर्च होंगे 70 लाख रुपये

जयपुर/बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय (सैटेलाइट हॉस्पिटल) में कोविड वार्ड में विकास कार्यों पर 70 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसके लिए सीएसआर के तहत राशि जारी की गई है। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को मंगलवार को रिन्यु पावर के वाइस प्रेसीडेंट श्री मनोज गुप्ता ने जयपुर में इसका आशय पत्र सौंपा।
डॉ. कल्ला ने बताया कि सैटेलाइट चिकित्सालय में 70 लाख रुपये की यह राशि 50 बैड के कोविड वार्ड के संवर्धन और विकास के लिए खर्च होगी। इससे बीकानेर शहर में कोविड के प्रसार और रोकथाम में मदद मिलेगी। ऊर्जा मंत्री को वाइस प्रेसीडेंट श्री गुप्ता ने बताया कि रिन्यू पावर द्वारा बीकानेर एवं जैसलमेर में एम्बूलेंस वाहन, हॉस्पिटल बैड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पीपीई किट भी उपलब्घ कराए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग के लिए रिन्यू पावर का आभार जताया। इस मौके पर रिन्यु पावर के महाप्रबंधक हरेन्द्र चौहान तथा उप महाप्रबंधक प्रमोद चौहान भी मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महापौर शुशीला कंवर के प्रयासों ने बीकानेर के विकास को लगाए पंख,अब इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन से होगा अंतिम संस्कार

Tue Jun 8 , 2021
महापौर शुशीला कंवर के प्रयासों ने बीकानेर के विकास को लगाए पंख,अब इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन से होगा अंतिम संस्कार बीकानेर@जागरूक जनता । बड़े महानगरों की तर्ज पर बीकानेर अब आगे बढ़ रहा है जिसके लिए बीकानेर की प्रथम महिला मेयर […]

You May Like

Breaking News