जयपुर। मार्च का महीना खत्म होने को है तो वहीं भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करना जारी कर रखा है। बीती रात जहां अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं दिन के तापमान में हल्की गिरावट के साथ ही सूर्य की तपीश से लोगों को राहत भी मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 1-2 दिनों तक हल्की हवाओं के चलते जहां दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है तो वहीं रात का तापमान भी इस दौरान मिला-जुला दर्ज किया जा सकता है हालांकि अप्रैल के पहले सप्ताह से मौसम में बदलाव के साथ ही फिर से भीषण गर्मी और उमस लोगों को जमकर सताती हुई नजर आ सकती है। वंही बीती रात बांसवाड़ा में 28 डिग्री के साथ जहां सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो वहीं बीते दिन प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज होने से लोगों को दिन में हल्की राहत भी मिली। जिसमे अजमेर 25.8 डिग्री, भीलवाड़ा 17.1 डिग्री, वनस्थली 19 डिग्री,अलवर 18.2 डिग्री, जयपुर 25.1 डिग्री, पिलानी 20.1 डिग्री
सीकर 20 डिग्री, कोटा 25 डिग्री, बूंदी 22.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 18 डिग्री, डबोक 20.4 डिग्री, बाड़मेर 23 डिग्री,जैसलमेर 20.5 डिग्री, जोधपुर 24.5 डिग्री, फलोदी 23.6 डिग्री,बीकानेर 21.2 डिग्री, चूरू 19.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 21.3 डिग्री,नागौर 21.5 डिग्री, डूंगरपुर 24.9 डिग्री, सिरोही 23.2 डिग्री दर्ज किया गया।