मतदाता पहचान पत्र पाकर खिले चेहरे


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। कस्बे के सूरजपोल गेट के बाहर पथवारी का रास्ता पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मन्दिर में गुरुवार को निर्वाचन विभाग द्वारा नए पंजीकृत मतदाताओं को रंगीन पीवीसी वोटर आईडी कार्ड व मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की गई। स्मार्ट कार्ड पाकर मतदाताओं के चेहरे खिल गए।  पिछले दिनों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान जोड़े गए इन सभी मतदाताओं को भाग संख्या 145 के बूथ लेवल अधिकारी दिनेश कुमार वैष्णव ने “मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है” बैज प्रदान कर अभिनन्दन किया। इस दौरान भाग संख्या 147 के बूथ लेवल अधिकारी प्रधान जाट ने सभी मतदाताओं को एक मत का महत्व समझाया। शिक्षक धर्मराज वैष्णव ने उन्हें धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई।  भाग संख्या 142 के बूथ लेवल अधिकारी देवीशंकर वैष्णव एवं भाग संख्या 129 की निर्मला रेगर ने सभी को पीडब्ल्यूडी एप्प, वोटर हेल्पलाइन एप्प, सक्षम एप्प एवं केवायसी एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित गीत ‘मैं भारत हूँ, हम भारत के मतदाता है’ भी चलाया गया। युवा मतदाता मेघा शर्मा व तरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस बार सभी नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र के साथ मतदाता मार्गदर्शिका भी वितरित की गई, जो निर्वाचन विभाग की अच्छी पहल है। इस मतदाता मार्गदर्शिका में मतदाताओं के लिए प्रमुख सूचनाएं व वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं की भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। पहचान पत्र के साथ ही सभी को जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर का बधाई संदेश भी वितरित किया गया। इस अवसर पर दिव्या पोपटानी, आदित्य सैनी, विश्वास शर्मा, नीतू कीर, आशा कुमारी माली, खुशीराम चौधरी, बिलाल मोहम्मद, रोहित जांगिड़, मेघा शर्मा, रिमझिम बानो, लाली मेहरा, महिमा जांगिड़, रामप्यारी सैनी, कौशल्या माली, रुकमा देवी, नितेश माली एवं इरफान अहमद शेख सहित कई युवा मतदाता उपस्थित थे।
सी-विजिल एप से 100 मिनट में होगी कार्यवाही
बूथ लेवल अधिकारी दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि अगर कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन दिखे तो कोई भी व्यक्ति सी विजिल एप पर फोटो एवं वीडियो डालकर शिकायत कर सकता है, जिस पर निर्वाचन विभाग महज 100 मिनट में कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए यह एप्प प्रभावी भूमिका निभाएगा। शिकायतकर्ता के चाहने पर उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। यानि इस ऐप के जरिए मतदाता भी चुनाव में निगरानी रख सकते हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में छात्रों की हड़ताल समाप्त

Thu Oct 12 , 2023
जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय में यूजी एवं पीजी के छात्रों द्वारा पिछले 18 दिनों से कई मांगों को लेकर संस्थान में कार्य बहिष्कार के साथ हड़ताल की जा रही थी। हड़ताल के दौरान कुलपति […]

You May Like

Breaking News