सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ और मण्डावर में कोविड-19 की वैक्सीन का कार्य प्रारंभ हुआ। लंबे दौर से चल रही महामारी के निराकरण के लिए कोविड 19 वैक्सीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महवा व मण्डावर में भी शुरू हो गया और इस दौरान महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला भी मौजूद रहे। सबसे पहले डॉ रमेश बैरवा को वैक्सीन का टीका लगाया गया ।
महुवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ और मण्डावर में कोविड-19 की वैक्सीन का कार्य प्रारंभ हुआ। लंबे दौर से चल रही महामारी के निराकरण के लिए कोविड 19 वैक्सीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महवा व मण्डावर में भी शुरू हो गया और इस दौरान महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला भी मौजूद रहे। सबसे पहले डॉ रमेश बैरवा को वैक्सीन का टीका लगाया गया ।
गौरतलब है कि महवा और मण्डावर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया था इसमें लगभग 450 से ज्यादा मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार के नेतृत्व में सफल इलाज किया गया ।
लॉक डाउन के दौरान कोविड-19 किलो के दौरान आमजन को खाना पहुंचाने में महवा विधायक की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने घर घर जाकर लोगो को किस तरीके से खाना उपलब्ध करवाया उसकी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी भूरि भूरि प्रसंसा की गई । इस दौरान हुड़ला ने कहा कि हमारे द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य किया उससे महवा क्षेत्र को कोविड 19 को हराने में बड़ी मदद मिली। साथ ही संगीत चौधरी ने विधायक हुडला को बताया कि प्रथम चरण में चिकित्साकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महवा के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार और मण्डावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नरसीराम सहित सभी नर्सिंग स्टाफ एवम चिकित्सक मौजूद रहे।