खाकी कप्तान प्रीति की टीम का लुटेरों पर सर्जिकल स्ट्राइक, 12 घण्टे में ही नौसिखिया डॉनगिरी का कालकोठरी में हुआ THE END

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। तेज तर्रार खाकी कप्तान प्रीति चन्द्रा की टीम द्वारा नौसिखिए लुटेरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई है । मंगलवार को नयाशहर थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स के यहां हुई लूट का खुलासा मात्र 12 घण्टे में ही बीकानेर पुलिस द्वारा किया गया है । इस सर्जिकल कार्रवाई की खबर जंहा आमजन को हुई तो उन्होंने सुकून की सांस ली तो वंही जुर्म की दुनियां में मदमस्त बदमाशों को जब बीकानेर पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगी तो उनकी हवा हवाइयां उड़ने लगी । बता दे, मंगलवार को नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर में शाम 04:15 के करीब तीन नकाबपोश युवक ज्वेलरी शॉप में घुस गए और दुकान मालिक आसाराम सोनी को डरा धमका कर 32 ग्राम सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए इस दौरान आरोपियों ने पिस्टल से फायरिंग भी की गनीमत रही कि गोली दीवार में लगी । जिस पर लूटपाट का मुकदमा दर्ज का नयाशहर एसएचओ गोविंद सिंह चारण द्वारा तफ्तीश शुरू की गई । वंही एसपी प्रीति ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और इस लूट को बिग चैलेंज के तौर लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी प्रीति ने सर्जिकल रणनीति बनाई और स्पेशल टीमें गठित करने के निर्देश दिए । एसपी से मिले निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के सुपरविजन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा व नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में रामकरण सिंह सउनि , हेडकांस्टेबल कानदान सान्दू ,महावीर सिंह,दीपक यादव,अब्दुल सत्तार, कॉन्स्टेबल वासुदेव,लखविन्द्र सिंह, योगेन्द्र, दिलीप सिंह,सवाई सिंह की अलग अलग टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण , आसूचना संकलन व आदतन अपराधियों से पूछताछ करने का टास्क दिया गया ।

टीमें दौड़ पड़ी हर एक सुराग के पीछे

एसपी द्वारा गठित विशेष टीमें पूरे जी जान से आरोपियों की तलाश में जुट गई और घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पहलूओं पर जांच को आगे बढाते हुए ज्वैलर्स की दुकान के सीसीटीवी कैमरे , दुकान से निकलने वाली गलियों व आम रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को गहनता से चैक किया तथा इस प्रकार की वारदातों को पूर्व में अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में गुप्त सूत्रों के माध्यम से आसूचना जुटाई गई । वंही तकनीकी रूप से व सोशल साईटों का विश्लेषण करते हुए घटना वाली देर रात्रि को संदिग्ध तीन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया । इस पर देर रात्रि को विशेष टीमों द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानों पर गुप्त रूप से दबिश दी गई और करीब सुबह चार बजे जाकर आरोपीयों का पता पुलिस टीमों को लगा तो उन्हें दस्तयाब किया जाकर गहनता से पूछताछ की गयी जिस पर आरोपीगणों के द्वारा वारदात करना स्वीकार किया गया । जिस पर पुलिस ने विष्णु शर्मा पुत्र कमलकिशोर शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 24 साल निवासी खेडी सिला जिला नागौर को गिरफ्तार किया है वंही इस कांड में शामिल दो नाबालिगों को निरूद्ध किया गया है । जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।

मौज मस्ती के लिए फेसबुक दोस्तों के साथ रची साजिश

घटना को अन्जाम देने वाला आरोपी विष्णु शर्मा  ने दिनांक 06.04.2021 को बीकानेर पहुंचकर अपने दो नाबालिग फेसबुक दोस्तों से मिला व तीनों ने मौज मस्ती करने व शौक पूरे करने के लिये लूट करने की योजना बनायी । दोनों नाबालिग दोस्तों व मुल्जिम विष्णु शर्मा ने ज्वैलर्स की दुकान की रैकी की व शाम चार बजे के करीब लूट करने के आशय से दुकान में घुस गये तथा परिवादी पर फायरिंग करते हुए परिवादी को डरा धमका कर 32 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर ले गये । लूट के बाद आरोपी योजनाबद्ध तरीके से छुप गये ।

वारदात का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने में इन टीमों को मिली सफलता

  • टीम न. 01 : आदतन अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में आसूचना संकलन कर करने वाली टीम : – रामकरण सिंह सउनि ,गजेन्द्र सिंह एचसी, लखविन्द्र सिंह कानि।
  • टीम न. 02 : – संदिग्धों की धरपकड़ करने हेतू करने वाली टीम : – महावीर सिह एचसी, वासुदेव कानि. योगेन्द्र सिंह कानि.।
  • टीम न. 03 : – सीसीटीवी फुटेज की चैकिंग करने वाली टीम : – अब्दुल सत्तार एचसी, कानदान, सवाई सिंह कानि. ।
  • टीम न. 04 : – पूछताछ करने वाली टीम : – महेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक , नरेश सिंह एच.सी., रामचन्द्र, विनोद कुमार एफ.सी. ।
  • टीम न. 5 : – तकनीकी कार्य व सोशल साईट पर कार्य करने वाली टीम : – दीपक यादव एच.सी. सायबर सैल ,  दिलीप सिंह कानि. सायबर सेल ।
  • गिरफतारी में सहयोग करने वाले सदस्यः- शाह रसूल एच.सी. , सुलेन्द्र कुमार कानि., नरेन्द्र कुमार जिला विशेष टीम हनुमानगढ ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...