कड़वासरा ने ग्रहण किया राजस्थान भू-दान बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार


बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान भू-दान यज्ञ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने बुधवार को जयपुर में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा भू-दान यज्ञ बोर्ड से जुड़ी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर का दौरा करेंगे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली तथा कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान यशपाल गहलोत, फल सब्जी एवं ऊन मंडी चेयरमैन रामा कड़वासरा, बिशनाराम सियाग, हारुन राठौड़, राजेश दाधीच, रामगोपाल, मूलाराम, गोपाल राम कड़वासरा, ईश्वर दयाल, बजरंग ठेकेदार, बजरंग पटवारी, पप्पू कड़वासरा, अमरचंद सियाग, रिडमल बिस्सु, ओम प्रकाश, सहीराम सारण, ओमप्रकाश गोदारा, प्रेम बांगड़वा, राजकुमार गोदारा, कैलाश जाखड़, रामनिवास गोदारा, रामनारायण ज्याणी, धर्मचंद सांगवा, मुखराम धतरवाल, अरविंद काजला, श्रवण राम घिंटाला, राहुल जादू संगत, शिव गहलोत, टीकू तंवर, भंवर गोदारा, श्रवण रिटोड़, गणपत खींचड़, कैप्टन मोहनलाल, सुमित भगासरा, गणपत सिगड़, भंवरलाल रिटोड़, भंवर लाल डारा, भंवरलाल गोरछिया, मुन्नी देवी गोरछिया, रामनारायण कड़वासरा आदि मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद दिया कुमारी से मिले सुराणा व सोनी संगठनात्मक विषयो पर की चर्चा

Wed Feb 16 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था अभियान के जिला संयोजक जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने आज राजसमंद सांसद, अर्थव्यवस्था अभियान प्रदेश संयोजक दिया कुमारी से मुलाकात कर इस अभियान के बारे में चर्चा की […]

You May Like

Breaking News