काल का ग्रास बनी किशनलाल ज्वेलर्स की ऑडी कार, एक की जिंदगी गई,आरोपी को पुलिस ने किया राउंडअप
बीकानेर@जागरूक जनता । तेज रफ्तार में हवा से बाते कर रही कार ने बीकानेर में शनिवार देर रात्रि को एक नौजवान मेडिकल स्टूडेंट की जिंदगी लील गई । बाइक सवार दो मेडिकल स्टूडेंट अपने रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे और पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट के पास जैसे ही पहुंचे तो तेज रफ्तार में दौड़ रही कार ने बाइक सवार दो MBBS छात्रो को टक्कर मारी जिससे मौके पर ही बाइक सवार एक छात्र नीम का थाना के गुआला गांव निवासी योगेश कुमावत की मौत हो गई । वंही बाइक पर सवार दूसरे छात्र जयपुर के शाहपुरा निवासी उज्जवल बंगाली को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया उसे आईसीयू में रखा गया है जंहा उसकी हालत स्थिर बनी हुई है । दोनो छात्र सेकेंड इयर एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट थे । हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट ट्रॉमा सेंटर के आगे एकत्र हो गए । यूजी स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सुंदर और रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा सहित मेडिकोज धरना लगाकर बैठ गए । कार छोड़कर भागे चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए । मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के चीफ वार्डन डॉ.संजीव बुरी मौके पर पहुंचे । वहीं पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने धरना समाप्त कर दिया है । पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है ।
सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि एमबीबीएस डॉक्टर की जान लेने वाली ऑडी कार केईएम रोड पर स्थित बीकानेर के नामी किशनलाल ज्वैलर्स की है। उन्होंने बताया कि आरोपी इशांशु को राउंडअप किया गया है जिससे पुलिस पूछताछ जारी है । खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी थी ।
।
।