हैल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोटे से वैक्सीनेशन के नए रजिस्ट्रेशन पर रोक


झुंझुनूं। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीनेशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑन कॉविड 19 ने नई गाईडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक अब हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर की कैटेगरी में नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। वे 45 साल से अधिक उम्र वाली कैटेगरी में ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

गौरतलब है कि हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने कई मौके दिए। लेकिन हाल ही में कुछ ही दिनों में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के डाटा में 24 फ़ीसदी का उछाल आया, जिसके चलते यह अंदेशा व्यक्त किया गया है कि हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोटे से अन्य व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि अब हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स 45 से अधिक आयु के कोटे में ही वैक्सीनेशन करवा सकेंगे। हालांकि जिन हैल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उनका वैक्सीनेशन पहले की ही तरह प्राथमिकता से किया जाएगा।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नक्सलियों से मुठभेड़ में 24 जवान शहीद; बीजापुर में घटनास्थल पर 20 के शव, 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंची रेस्क्यू टीम

Sun Apr 4 , 2021
जगदलपुर। बस्तर के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर हमला किया। बीजापुर एसपी ने बताया कि हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं। हालांकि, ये संख्या 24 होने की आशंका है। ग्राउंड जीरो का एक वीडियो […]

You May Like

Breaking News