बादलों से ढंकी हरी-भरी पहाड़ियां, बहने लगे झरने तो लोग नहाने के लिए पहुंचे; जयपुर में 70 मिमी बारिश, अभी सक्रिय रहेगा मानसून
जयपुर @ jagruk janta। जयपुर में 2 दिन हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। कुछ दिन पहले गर्मी से तप रहे जयपुर की पहाड़ियां अब हिल स्टेशन की तरह नजर आ रही हैं। आसमान में छाए काले बादल और पहाड़ियों पर बिछी हरियाली की चादर लोगों को शिमला-ऊटी का अहसास करा रही है। इससे टूरिस्ट के चेहरे खिल गए हैं। जयपुरवासी भी परिवार के साथ घूमने निकल रहे हैं। सोमवार सुबह से जयपुर में बारिश का दौर जारी रहा। अल सुबह से ही रिमझिम बूंदाबांदी हो रही है।
बारिश के बाद जयपुर में अरावली की पहाड़ियों पर बादलों की आवाजाही जारी है। बारिश की वजह से नाहरगढ़, आमेर में सागर, पापड़ के हनुमान जी, मालेश्वर जी महार कलां, गलता जी, प्रभात जी का खोल व अन्य आसपास के कई पर्यटन स्थलों पर पहाड़ियों से झरने बहने लगे। जहां शहरवासी अपने परिवार व दोस्तों के साथ झरनों में नहाकर आनंद लेते हुए नजर आए।
2 दिन जयपुर में 70 MM बारिश, अगले कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह तक जयपुर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर के आसपास पावटा में 90 मिमी, शाहपुरा में 78 मिमी, चौमूं में 71 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में पारा गिरकर काफी नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटे में तापमान 26.2 डिग्री रहा। गत 24 घंटों में नागौर, बारां, जयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, सीकर, अलवर, झुंझुनूं व चुरू जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई।
पूर्वी राजस्थान में जयपुर सहित सभी जगहों पर मानसून सक्रिय है
मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा के ऊपर स्थित है। इससे पूर्वी राजस्थान में जयपुर सहित लगभग सभी जगहों पर मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर में पांच अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस बीच कहीं-कहीं तेज बारिश होगी और धूप भी निकलेगी।
बता दें कि शुक्रवार रात को करीब 10 बजे जयपुर शहर में तेज बारिश होना शुरु हुई थी, जो कि रातभर चली। इसके बाद शनिवार को सुबह फिर से बारिश की झड़ी लग गई। शहर का नजारा हिल स्टेशन जैसा हो गया। बादलों ने शहर को ढक लिया।