चित्तौड़गढ़। @ jagruk janta शहर में विभिन्न स्थानों पर बने नालों के खुले मुहाने हादसों को न्यौता देते नजर आ रहे हैं। शहर के प्रतापनगर चौराहा पर स्थित नगर परिषद द्वारा बनाए गए यात्री प्रतिक्षालय के समक्ष से बने हुए नाले के मुहाने खुले होने से यात्रियों, गोवंश व अन्य जानवरों के गिरने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है, खासकर इस प्रतीक्षालय में आने वाले यात्रियों के बच्चों के इस में गिरने की संभावना रहती है जो यथा स्थान जाने के लिए वाहन का इंतजार करने के लिए रुकते हैं। नाले के मुहाने खुले होने से रात्रि में यहां किसी भी वाहन के नाले में गिरने का भी अंदेशा और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। इस यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर, डूंगरपुर, सांवरियाजी, भादसोड़ा, भदेसर सहित इस ओर अन्य मार्गों पर जाने के लिए यात्री प्रतीक्षालय में इंतजार करते हैं। पास में ही बने खेल मैदान पर आने वाले खिलाड़ियों व टहलने आने वाले लोगों की भी खतरा बना रहता हैं।
.
.
..