पौधारोपण जैसे अभियानों में स्वयंसेवी संस्थाओं की पहल अनुकरणी,प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाए और इसकी देखभाल भी करे

पौधारोपण जैसे अभियानों में स्वयंसेवी संस्थाओं की पहल अनुकरणी,प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाए और इसकी देखभाल भी करे

बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को भीनासर स्थित मुरली मनोहर धोरा परिसर में सेवा संस्थान के सघन पौधारोपण अभियान की शुरूआत की।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुरली मनोहर धोरा, स्वामी रामसुखदास जी महाराज की तपोभूमि है। यह जन-जन की आस्था का केंद्र है। सेवा संस्थान द्वारा यहां पौधरोपण और इनकी देखभाल का बीड़ा उठाना सराहनीय है। डॉ कल्ला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए तथा इसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा पेड़-पौधे ऑक्सीजन के महत्वपूर्ण स्त्रोत हैं। इसके मद्देनजर ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोग भागीदारी निभाएं।
डॉ. कल्ला ने कहा कि कोविड काल में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बेहतरीन प्रबन्धन किया गया, जिसकी बदौलत किसी को अनावश्यक परेशानी नहीं हुई। अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं में इजाफा हुआ।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  घर-घर औषधि अभियान के तहत औषधीय महत्त्व के पौधे आमजन तक पहुंचाए जा रहे हैं। ऐसे अभियानों में स्वंयसेवी संस्थाओं का योगदान अनुकरणीय तथा दूसरों के लिए प्रेरणादाई है।
सेवा संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण कल्ला ने बताया कि अगले दो वर्षों में संस्था द्वारा मुरलीमनोहर धोरा परिसर में दस हजार पौधे लगाए जाएंगे  उन्होंने संस्था द्वारा कोरोना काल के दौरान सामाजिक सरोकार के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, किशन जी महाराज, श्यामसुंदर जी महाराज, अजय सेठिया, बसन्त डागा, अभिषेक गहलोत, योगेश गहलोत, मोनू मारू, रिद्धकरण सेठिया, ललित दफ़्तरी, महेंद्र बोथरा, हेमन्त यादव, प्रकाश पुगलिया, श्रीराम सियाग, हजारी देवड़ा, सोहन लाल चौधरी, दिलीप बांठिया, मनीष जोशी, नरसिंह मिमानी, धर्मवीर नाहटा, नरेश चुग, बंशीलाल तंवर, विक्की चड्डा, संजय चौधरी, किशन सांखला मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव गहलोत ने किया। बद्री गहलोत ने आभार जताया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...