भीषण गर्मी को देखते हुए भामाशाहों की ओर से विद्यालय में लगाया गया वाटर कूलर
बीकानेर@जागरूक जनता। भीषण गर्मी को देखते हुए भामाशाहों की ओर से राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बेलासर में बच्चों व स्कूल स्टॉफ के लिये वाटर कूलर भेंट किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ सरपंच प्रिया नायक के कर कमलों से हुआ। इस दौरान प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र गर्ग,वरिष्ठ अध्यापक बुद्धिप्रकाश,सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम नायक भी मौजूद रहे।
सुरक्षा गार्ड के इस काम से बढ़ा पीबीएम का मान
बीकानेर। आमतौर पर किसी न किसी वजह से विवादों में रहने वाली पीबीएम अस्पताल का यहां तैनात सुरक्षा गार्ड मुकेश बारीया ने मान बढ़ाया। मुकेश ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें मिले एक पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाया। प्रात:कालीन पारी में अस्पताल के ई वार्ड में ड्यूटी के दौरान मुकेश को गेलेरी राउण्ड के दौरान एक पर्स मिला। जिसमें करीब 25 हजार रूपये थे। इसकी सूचना मुकेश ने तुरंत पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत को दी। जांच पड़ताल के बाद यह पर्स पूगल निवासी गुमानसिंह पुत्र मेघसिंह का निकला। जो ई वार्ड में भर्ती है। पार्षद शेखावत ने तुरंत ई वार्ड के नर्सिंग इंचार्ज आरिफ मोहम्मद और नर्सिंगकर्मी महेन्द्र कुमार,सुमन और लक्ष्मी को बुलाकर सुरक्षा गार्ड के समक्ष गुमान सिंह के पुत्र मनोहर सिंह को पर्स लौटासा। इस अवसर पर सभी ने मुकेश के इस कार्य की जमकर प्रशंसा करते हुए 15 अगस्ता को पीबीएम प्रशासन की ओर से सम्मानित करने की पैरवी की।