बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर शनिवार को युआईटी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालिक एक मसाला फैक्ट्री को सीज किया है। इस कार्रवाई को यूआईटी तहसीलदार कालूराम पड़िहार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है। पड़िहार ने बताया कि बीकाजी फैक्ट्री के पीछे चक गर्बी के खसरा नम्बर 455 में यह मसाला फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। जिला कलक्टर आदेश व यूआईटी सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देश पर शनिवार को यूआईटी की टीम ने चकगर्बी पहुंच अवैघ रूप से संचालित हो रही इस मसाला फैक्ट्री को सीज करने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पड़िहार के अलावा जेईएन वीनू, रमेश चौधरी, पटवारी गुणाराम व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।