खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने का आज अंतिम मौका


बीकानेर। खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने का आज अंतिम मौका है ।ग्राम वीकास अधिकारी अधिकारी आचार्य ने पंचायत में कल के फ़ॉलोप केम्प में जुड़वाए ग्रामीण पात्र लोगो के नाम और आज शाम को कार्यालय समय तक जुड़वा सकते है। राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने हेतु पोर्टल दिनाक 12 मई को खोला था जिसे आज रात 11.59 तक बंद कर दिया जाएगा,राज्य की बजट घोषणा 2022-23 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गेंहू प्राप्त करने से वास्तविक लोग वंचित रह गए थे। पात्र परिवार स्थानीय या किसी भी नजदीक ई मित्र पर जाकर अपना नाम जुड़वा सकता है। सींथल ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने कल नापासर में हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान फॉलोअप केम्प में आये पात्र परिवारों के नापासर ई मित्र केंद्रों पर भिजवा कर जुड़वाए व कुछ अपात्र लोगों को समझा कर खाद्य सुरक्षा में नाम न जुड़वाने के लिए समझाया,अगर गलती से किसी का जुड़ भी गया हो तो तुरंत अपना नाम कटवा लें,वरना रसद विभाग द्वारा ऐसे अपात्र लोगों को सूचीबद्ध कर 27/रु प्रति किलो से वसूली की जाएगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मसाला फैक्ट्री को किया सीज

Sat May 28 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर शनिवार को युआईटी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालिक एक मसाला फैक्ट्री को सीज किया है। इस कार्रवाई को यूआईटी तहसीलदार कालूराम पड़िहार के नेतृत्व में अंजाम दिया […]

You May Like

Breaking News