मैं तो सिर झुकाकर काम कर रहा हूं:कहा- मेरा लक्ष्य 2023 विधानसभा चुनाव में सरकार को रिपीट कराना है-पायलट


जयपुर/नई दिल्ली। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा- पिछले 25 साल में हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाए हैं। पिछले 25 साल में जब भी कांग्रेस की सरकार बनाई है, हम अगली बार BJP से बहुत बुरी तरह हारे हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद हम राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं करवा पाए हैं, यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। मेरा लक्ष्य शुरू से ही 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने का रहा है।

दिल्ली में एक इंटरव्यू में पायलट ने कहा- ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर सकें। बस सरकार रिपीट करने के लिए हमें अलग तरीके से काम करना होगा। मैंने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अपना फीडबैक और सुझाव दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम सब मिलकर और एक टीम के रूप में काम करेंगे, तो हम अगले साल के चुनाव में मतदाताओं का विश्वास बनाए रखने में सक्षम होंगे।

लोग देख रहे हैं कि हम क्या बोल रहे हैं और कर रहे हैं
राहुल गांधी के सचिन के धैर्य की तारीफ करने, सीएम गहलोत के बागियों के साथ हाथ मिलाने और नकारा-निकम्मा वाले बयान पर पायलट ने कहा- मुझे कब तक सब्र रखना होगा? पार्टी नेतृत्व जहां भी और जब भी काम करने के निर्देश देता है, मैं तो गर्दन नीची करके पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। जहां तक नाम देने का सवाल है, मैं पहले ही कई बार इसका उत्तर दे चुका हूं। मुझे ऐसे संस्कार मिले हैं, जिसमें हर हालत में हमेशा गरिमापूर्ण और सम्मानजनक बर्ताव सिखाया है, चाहे सामने से कोई कितने ही आक्रोश में बोले। आखिरकार जनता और वोटर्स ही हमारे जज और ज्यूरी हैं, वे देख रहे हैं और सुन रहे हैं कि हम क्या कहते और करते हैं?

बदलाव के सवाल पर जवाब नहीं
राजस्थान में चुनावी साल से पहले नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर पायलट ने कहा- मैं उस सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा, हम सभी का सामूहिक लक्ष्य और उद्देश्य अगले साल का विधानसभा चुनाव जीतना है। 2023 का विधानसभा चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उसके छह महीने बाद ही 2024 का लोकसभा चुनाव है।

सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को पकड़ने में हो रहा
पायलट ने उदयपुर चिंतन के फैसलों पर कहा- हमारी पार्टी ने उदयपुर डिक्लेरेशन को अपनाया है और इसे संगठन के सभी स्तरों पर लागू करने के लिए काम शुरू हो चुका है। पायलट ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा- आज सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को पकड़ने के लिए किया जा रहा है। संस्थानों का खुले तौर पर राजनीतिकरण किया जा रहा है। हमारी प्रतिबद्धता इस देश के मेहनतकश किसानों, युवाओं, गरीबों और वंचितों के लिए आवाज उठाने और उनके लिए खड़े होने की है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शनि आज से होंगे मकर राशि में, वृष राशिवालों के लिए बहुत ही भाग्यशाली है यह परिवर्तन

Mon Jul 11 , 2022
वर्ष 2022 में शनि देव मार्गी एवं वक्री गति से मकर एवं कुम्भ राशि मे स्वगृही होकर गोचर करते हुए चराचर जगत पर अपना प्रभाव स्थापित करते रहेंगे। इस तरह वर्ष भर शनि देव अपने फल में संपूर्णता प्रदान करेंगे […]

You May Like

Breaking News