इतिहास: मुंबई में जन्मे कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने पारी के सभी 10 विकेट झटक की अनिल कुंबले और जिम लेकर की बराबरी


नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले की बराबरी करके इतिहास रच दिया है। एजाज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में यह कारनाम किया। उनके 10 विकेटों की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत को 325 रन पर रोक दिया। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए। एजाज ने 47.5 ओवर में 12 मेडन रखते हुए 119 रन​ दिए और सभी 10 विकेट चटकाए। एजाज अब टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।

एजाज से पहले, अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे।मुंबइ में जन्में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज ने मुंबई में ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने पहले छह विकेट झटके और फिर बाकी चार विकेट चटकाकर भी एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए। 141 साल के टेस्ट इतिहास में एजाज से पहले तक सिर्फ दो गेंदबाज ही ऐसे थे जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड सबसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम था। उन्होंने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे। लेकर का यह रिकॉर्ड भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में बराबर किया था। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश में ऑमिक्रॉन वेरिएंट का एक और केस मिला, जिम्बाब्वे से गुजरात के जामनगर लौटा है शख्स

Sat Dec 4 , 2021
गांधीनगर। कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे वेरिएंट ओमिक्रॉन का देश में तीसरा केस मिल गया है। कर्नाटक के बाद गुजरात के जामनगर में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिला है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि […]

You May Like

Breaking News