कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी तैयारी,शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज हो रहा मेगा वैक्सीनेशन..


बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोना का बड़ा खतरा एक बार फिर सर माथे है जिसकी आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी के साथ मैदान में जुट गया है । जिसमे पहली घेरे में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है ताकि जो कोरोना कोरोना से संक्रमित होने पर उसका असर कम हो । इस दिशा में शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मेघा टीकाकरण का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है ।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि  जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन प्रति ब्लॉक 5000 तथा मेगा वैक्सीनेशन में प्रति ब्लॉक 10000 डोज के लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि के प्रयास के निर्देश गए दिए गए हैं जिसकी पालना में शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाते हुए 386 केंद्रों सत्रों में 72 हजार से ज्यादा डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीकानेर शहरी क्षेत्र में पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल, सैटेलाइट गंगा शहर व समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सामुदायिक परिसरों में टीकाकरण बूथ स्थापित किए गए हैं। सभी क्षेत्रों में  कोविशील्ड व कोवेक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगे। वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स व की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर उन लाभार्थियों को भी टीके लगाए जाएंगे जिनके पास किसी प्रकार की आईडी उपलब्ध नहीं है। डॉ गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 334 सत्रों में ऑन स्पॉट बुकिंग कर टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि शुक्रवार को 233 केंद्रों पर कुल 16,664 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ  इसमें 3,257 पहली जबकि 13,407 दूसरी डोज शामिल रही।

जिला प्रशासन अलर्ट पर, टीकाकरण की ढिलाई पर थमाए नोटिस
कोरोना के बढ़ते दंश को देखते हुए जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है । स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने टीकाकरण की सुस्त प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कम प्रगति वाले ब्लॉक सीएमओ लूणकरणसर व खाजूवाला को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा द्वारा टीकाकरण की प्रगति को लेकर वीडियो कांफ्रेंस द्वारा समस्त ब्लॉक सीएमओ व प्रभारियों की समीक्षा की गई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इतिहास: मुंबई में जन्मे कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने पारी के सभी 10 विकेट झटक की अनिल कुंबले और जिम लेकर की बराबरी

Sat Dec 4 , 2021
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले की बराबरी करके इतिहास रच दिया है। एजाज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के […]

You May Like

Breaking News