पिलानी:झुंझुनूं @जागरूक जनता। हिन्दू क्रांति सेना जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार डाडा के नेतृत्व में आज पिलानी थानाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कल पोप सिंह की ढाणी से जिस बच्ची को अगवा कर एक दरिन्दे ने बची के साथ दुष्कर्म किया उसे फांसी की सजा हो। और उसका चालान कोर्ट में जल्दी पेश हो, इस मुकदमे की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और एक महीने के अंदर इसे फाँसी की सजा हो। एव हमारी पुलिस प्रशाशनसे दरखास्त ह की इन मांगो पर प्रकाश डाला जाए ताकि भविष्य में कोई इंसान ऐसी गलती करने से पहले सोचे। एव दूसरा में ये कहना चाहाता हु की अगर हमारी ये मांगे नही मानी गए तो राजस्थान में हर तहसील और गाँव मे उग्र आंदोलन होगा इस बच्ची को न्याय दिलवाने के लिए। हिन्दू क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं को दिल से आभार जो इस बच्ची की मदद करने में कल से लगे है। संगठन के कार्यकर्ता दीपू इज,सुमित जांगिड़, गांधी सिंघानी, विक्की वर्मा, हर्ष भोमिया, नीरज रूंथला, नीरज हरलालक, अमित पिलानिया, अनिल रायला, अनिल पूनिया, विक्रम पूनिया, संदीप पूनिया का दिल से आभार।
हिन्दू क्रांति सेना ने थानाधिकारी को दिया ज्ञापन
Date:
Fat restriction and modification of dietary protein elimination type diet or hydrolyzed protein can assist in the management of inflammatory bowel disease canadian propecia Thank goodness, the table, handles, probes, etc all get wiped down