बड़ी खबर: क्या टल सकती है 7 खून वाली महिला की फांसी,क्योंकि प्रेमी ने कर रखी है…


बड़ी खबर: क्या टल सकती है 7 खून वाली महिला की फांसी,क्योंकि प्रेमी ने कर रखी है…

मेरठ। यूपी में अमरोहा जिले के बावनखेड़ी नरसंहार को जिस प्रेमी सलीम के साथ मिलकर शबनम ने अंजाम दिया था, वही प्रेमी अब शबनम की फांसी टलवाने में भी मददगार बन सकता है। 2008 में परिवार के 7 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने की दोषी शबनम को फांसी लगने के लिए डेथ वारंट कभी भी जारी हो सकता है लेकिन इसे टालने की कोशिशें भी अब होने लगी हैं।
शबनम का 12 साल का बेटा राष्ट्रपति और राज्यपाल से गुहार लगा चुका है। वहीं, अब दूसरा विकल्प उसका प्रेमी सलीम को माना जा रहा है।दरअसल, सलीम की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उसे आधार बनाकर शबनम हाईकोर्ट की शरण ले सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है पुनर्विचार याचिका
शबनम के वकील शमशेर सैफी के मुताबिक, शबनम और सलीम की फाइलें सेशन कोर्ट से ही साथ चल रही हैं। अदालत ने दोनों को साथ फांसी की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी दोनों की फाइलें साथ चलीं। राष्ट्रपति ने भी दोनों की दया याचिका साथ खारिज की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अभी सिर्फ शबनम की पुनर्विचार याचिका में याचिका खारिज की है, सलीम की विचाराधीन है।

डेथ वारंट जारी होने पर हाई कोर्ट जा सकती है शबनम
वकीलों का कहना है कि सलीम की पुनर्विचार याचिका विचाराधीन रहते शबनम डेथ वारंट जारी होने पर हाईकोर्ट जा सकती हैं, क्योंकि दोनों को एक जुर्म में साथ फांसी की सजा सुनाई गई है। ऐसे में सजा भी समान रूप से मिलनी चाहिए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

693 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज,रविवार व सोमवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण

Sat Feb 20 , 2021
693 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज,रविवार व सोमवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण बीकानेर@जागरूक जनता । कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत शनिवार को 693 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देकर पूर्ण टीकाकृत किया […]

You May Like

Breaking News