हंसेरा व धीरेरां ग्राम जल स्वछता समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न

हंसेरा व धीरेरां ग्राम जल स्वछता समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न

बीकानेर@जागरूक जनता। जल जीवन मिशन के तहत आज लूणकरणसर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत धीरेरां के ग्राम धीरेंरां, दुलमेरा, साधेरां, मेहराणा ग्राम पंचायत हंसेरा के ग्राम हंसेरा, दुलमेरा स्टेशन, ऊंचाईड़ा, उद्देशियां की ग्राम जल एवं स्वछता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्राम पंचायत धीरेरां एवं ग्राम पंचायत हंसेरा के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान समिति के समस्त सदस्यों को जल जीवन मिशन व ग्राम जल एवं स्वछता समिति के बारे में जानकारी दी गई।
ग्राम पंचायत धीरेंरां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम सरपंच श्रीमती किस्तूरी देवी ने सभी आगुंतकों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बोलते हुए सरपंच किस्तूरी देवी दे कहा कि धीरेंरां गांव बीकानेर जिले का काफी पुराना गांव है और इस गांव में आजादी के बाद तक जल संकट था और पिछले कुछ बरसों से जल संकट में काफी कमी आई है। किस्तूरी देवी ने कहा कि जल जीवन मिशन के आ जाने के बाद गांव में जितनी भी आज जल समस्या है वह समस्त समस्या समाप्त होगी और ग्रामीण इस मिशन को लेकर काफी उत्साहित है। प्रशिक्षण में बोलते हुए जिल आईईसी सलाहकार श्याम नारायण रंगा ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित समिति सदस्यों को ग्राम जल स्वछता समिति के अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया। रंगा ने बताया कि यह राज्य व केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजना है जिसका लक्ष्य है कि ग्राम के हर घर तक जल हो और ग्राम के हर घर तक नल हो ताकि प्रत्येक ग्रामीण को अपने घर बैठे ही पीने योग्य शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। इस अवसर पर बोलते हुए जिला मानव संसाधन विकास सलाहकार नवीन कुमार सारस्वत ने कहा कि उक्त समिति ग्राम पंचायत स्तर पर नहीं बल्कि ग्राम स्तर पर होगी और समिति को अपना एक बैंक एकाउंट खोलना पडेगा और इस एकाउंट की जानकारी राज्य व केन्द्र सरकार को देनी होगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच केसराराम ने कहा कि जल आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है और हम सबको चाहिए कि हम भावी पीढी के लिए जल संरक्षित करें। इस अवसर पर वार्ड पंच चैथादेवी, साथिन कमला देवी, एएनएम शर्मिला, सहायिका सरोजदेवी, महावीर सिंह, सुरेश कुमार, पोकरराम, मनसाराम, हुकमाराम, हिराराम, पूनमराम, अखाराम, ब्रजलाल, भंवरलाल, हेतराम, भंवरलाल खाती, आसाराम सहित ग्राम जल एवं स्वछता समिति के समस्त सदस्य व ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। ग्राम विकास अधिकारी हरिराम बेनीवाल ने समस्त आगुतंकों का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि ग्राम जल एवं स्वछता समिति अपने कर्तव्यों का पूर्ण सहगता से निर्वहन करेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला आईईसी सलाहकार श्याम नारायण रंगा ने किया।
इसी तरह ग्राम हंसेरा में प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सरपंच लिछमा देवी ने सभी आगुंतकों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिला एमएण्डई सलाहकार योगेश बिस्सा ने बताया कि जल जीवन मिशन का यह लक्ष्य बिना जनता के सहयोग से प्राप्त किया जाना संभव नहीं है, ऐसे में ग्राम जल एवं स्वछता समिति के माध्यम से आमजन की भागीदारी इस प्रोग्राम में सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए जिला भूजल वैज्ञानिक डाॅ मनोज पंवार ने बताया कि विभाग आमजन के सहयोग से ही इस प्रोग्राम की सफलता सुनिश्चित करना चाहता है। इसलिए यह जरूरी है कि अब गांव की कोई भी योजना बजाय ऊपर से थोपने के ग्राम स्तर पर बने और उसका क्रियान्वयन किया जाए, अतः ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गंभीरता के विभाग के साथ बैठकर गांव का प्लान तैयार करें। इस अवसर पर ग्राम हंसेरा के ग्राम विकास अधिकारी गणेशीलाल ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वार्डपंच हडमानाराम, वार्डपंच मालूराम, वार्डपंच ख्यालीराम, ग्राम रोजगार सहायक लूणाराम, वार्डपंच अफजल हुसैन, वार्डपंच रंेवंतराम सिद्ध, सहित ग्राम जल एवं स्वछता समिति के समस्त सदस्य व प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर का संचालन योगेश बिस्सा ने किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...