अभी विकास के जो काम करवाने हैं करवा लो, पता नहीं मुझे जिंदा भी रहने देंगे या नहीं- चिकित्सा मंत्री
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि अभी विकास के जो काम करवाने हैं करवा लो, पता नहीं मुझे जिंदा भी रहने देंगे या नहीं। पैसे वाले लोग पीछे पड़े हैं। ज्यादा विकास के काम कराना भी घातक हो जाता है। इस वजह से कई दुश्मन बने हुए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चिकित्सा मंत्री रविवार शाम पांच बजे को लालसोट (दौसा) पंचायत समिति परिसर में 13 उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लालसोट में एक नई पार्टी आई है, जो पीछे पड़ गई है। चिकित्सा मंत्री ने ईआरपीसी योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रेतों में भी पानी पहुंचाया। ईसरदा (सवाई माधोपुर) का पानी दौसा में गहलोत ही लाएंगे। विकास के लिए सीएम गहलोत का साथ देना पड़ेगा।