कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली
‘‘सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा‘‘
भीलवाडा। 20 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सरकार द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । शुक्रवार, 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश घोषित किए जाने के क
ारण कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार, 19 अगस्त को ही भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने श्री गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई ।
जिला कलक्टर ने सभी को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म एवं भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता व सद्भावना के लिए कार्य करने व हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत एवं संवैधानिक माध्यमों द्वारा सुलझाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्री नकाते ने प्रधानमंत्री स्व. श्री गांधी द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही कृषि विभाग सहित जिले के समस्त कार्यालयों में सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ली गई । ’सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा’ के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।