बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना आंकड़ो में उतार चढ़ाव जारी है जंहा इसके आंकड़े बीते दिनों से 100 के आसपास सिमट कर रह गए है । आज बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की पहली लिस्ट में 28 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने की है । बता दे कल मंगलवार को 1573 सेम्पल में 62 पॉजिटिव सामने आए थे, वंही 70 जने रीकवर भी हुए है। इसके साथ ही कल शाम तक जिले में एक्टिव केसों की संख्या 800 हो गई । जिसमें से मात्र 32 मरीज ही हॉस्पिटल में भर्ती है शेष होम क्वारेन्टइन है ।
