हाइवे पर आग का तांडव. 12 दमकलें पहुंची, घंटों धधकती रही आग, पुलिया से गिरे ट्रक को उठाने पहुंची थी दो क्रेन

Date:

दोपहर बारह बजे तक जयपुर, चैमू, समेत आसपास के क्षेत्र से बारह से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन आग को काबू नहीं कर सकी थीं। कई घंटों तक आग धधकती ही रही।

जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर कोटपूतली के नजदीक आज सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। पहले तो लोगों ने राहत की सांस ली कि ट्रक पलटने के बाद भी कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। लेकिन जब ट्रक को सीधा किया जा रहा था तो उस दौरान धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से ट्रक, उसे सीधा करने आई क्रेन और ट्रक से फैला माल जलकर नष्ट हा े गया। इस दौरान दोनो वाहनों में बैठे चार से पांच लोग भी झुलस गए। उनको बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद दोनो ओर घंटो जाम के हालात बन गए। मौके पर वीडियो रिकाॅर्ड करने वालों की भी भारी भीड़ जमा हो गई। चार दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के लिए घंटो प्रयास किया जाता रहा। दोपहर बारह बजे तक जयपुर, चैमू, समेत आसपास के क्षेत्र से बारह से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन आग को काबू नहीं कर सकी थीं। कई घंटों तक आग धधकती ही रही।

बाॅम्बे से गाजियाबाद भेजा गया था पचास लाख का माल, पेंट और कैमिकल था
दरअसल दस चक्का ट्रक में पेंट और कैमिकल भरा हुआ था। उसके बाॅक्स बने हुए थे और बाॅक्सेज में यह माल भरा था। लेकिन आज सवेरे कोटपूतली से गुजरने के दौरान पुलिया पर चढते समय अचानक ट्रक चालक ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक बेकाबू होकर पुलिया से नीचे आ गिरा। ट्रक चालक और खलासी को लोगों ने दौड़कर बचाया। वे मामूली घायल हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिया के नीचे से कोई व्यक्ति भी नहीं गुजर रहा था इस कारण भी बड़ा हादसा टल गया था। ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में रखा माल बाॅम्बे से गाजियाबाद भेजा जा रहा था। कीमत करीब पचास लाख रुपए है। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सीधा करने का प्रयास क्रेन की मदद से शुरु किया।

ट्रक को सीधा कर रही थी क्रेन तो धमाका हुआ और सौ फीट उंचा काला धुंआ फैल गया
दो क्रेन लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सीधा करने का प्रयास किया। एक क्रेन ट्रक को सीधा करने की कोशिश कर रही थी तो दूसरी उसमें रखे सामान को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी। लेकिन इस दौरान अचानक ट्रक के केबिन में शाॅर्ट सर्किट हुआ और अचानक धमाके के साथ आग लग गई। कैमिकल पहले ही ज्वलनशील था। उसने आग पकड ली। क्रेन चालक एक क्रेन को पीछे नहीं खींच सका तो क्रेन भी जल गई और इसी दौरान ट्रक का डीजल टैंक भी फट गया तो उसने भी आग पकड ली।

इस दौरान वहां मौजूद चार लोग भी झुलस गए। बाद में उनको अस्पाल में भर्ती कराया गया। उसके बाद दमकलें लेकर पुलिस मौके पर फिर से पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया। पुलिस ने बताया कि कैमिकल होने और ट्रक एवं क्रेन के टायर जलने के कारण आग की लपटें कई फीट तक उंची उठती गई। उसके साथ ही गहरा काला धुंआ कई फीट उपर तक फैल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा को बढ़ावा हेतु 36 करोड़ का निवेश

जयपुर में राइजिंग राजस्थान शिक्षा प्री-सम्मिट में शिक्षा विभाग,...

Jagruk Janta Hindi News Paper 6th November 2024

Jagruk Janta 6 November 2024Download

दिया कुमारी ने की राजेन्द्र भांबू को जीताने की अपील

झुंझुनू- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कांग्रेस पर हमला...