वित्तमंत्री दीया कुमारी ने 2 घंटे 17 मिनट तक पढ़ा बजट, जानिए बजट की बड़ी घोषणाएं

जयपुर: वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश कर दिया है. दीया कुमारी ने 2 घंटे 17 मिनट तक बजट पढ़ा. इस बजट में सभी सेक्टरों को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई है. साथ ही युवाओं, किसानों, एनर्जी सेक्टर, अग्निवीरों, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्राइवेट सेक्टर में रोजगार, धार्मिक यात्रा, बिजली क्षेत्र सहित स्टूडेंट सुसाइड रोकने आदि तक को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं.

किसानों को बड़ी राहतः
भजनलाल सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा की. आगामी एक साल में 50 हजार कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की. इसके साथ ही पांच लाख घरेलू कनेक्शन देने की भी अहम घोषणा की. इस घोषणा के लिए सिस्टम इम्प्रूवमेंट का भी बजट में प्रावधान किया गया.

बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात:
वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. राजस्थान के विद्युत तंत्र को मजबूती मिलेगी. बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात मिलेगी. बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 6400 मेगावाट के अतिरिक्त उत्पादन की घोषणा की. 50 हजार कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की है. 765केवी के 1, 400केवी के 5, 220केवी के 13, 132 केवी के 28 और 33/11 केवी के 111 जीएसएस बनाए जाने की घोषणा की.

रोडवेज बेड़े में 500 नई बसों की घोषणा:
BRTS कॉरिडोर को हटाया जाना प्रस्तावित है. रोडवेज बेड़े में 500 नई बसों की घोषणा की. हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की. जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ का प्रावधान है. बालोतरा, जैसलमेर, सीकर, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाया जाएगा. इसके लिए डीपीआर के प्रावधान किए है. सेक्टर रोड के लिए 575 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

स्टूडेंट सुसाइड रोकने के लिए बड़ा कदम:
कोटा, जयपुर, सीकर और जोधपुर में छात्रों की आत्महत्या रोकने के लिए युवा साथी केंद्र बनाये जाएंगे. 50 करोड़ रुपये के प्रावधान से फिट राजस्थान योजना लागू की जाएगी.

प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार:
निजी क्षेत्र में भी डेढ़ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. युवा अपने उद्यम स्थापित कर सकें, इसके लिए 500 करोड़ के फंड का प्रावधान किया जाएगा.

धार्मिक यात्रा के लिए बड़ी घोषणा:
वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थानों की योजना के तहत 6 हज़ार नागरिकों को हवाई और 50 हज़ार नागरिकों को रेल के एसी कोच से यात्रा करवाई जाएगी.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जयपुर.यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने शनिवार,...

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में गुजारी रात, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तीन मंत्रियों...