F-STP सीवर योजना शहर वासियों के लिए लाभप्रद नहीं- रामलाल शर्मा

चौमूँ नगरपालिका में सीवरेज कार्य के लिए प्रस्तावित किये गए थे 163 करोड़ रुपये, परंतु स्वायत शासन विभाग नगर पालिका क्षेत्र में एफ-एसटीपी योजना में करना चाहता है निर्माण, जिससे समस्या जस की तस बनी रहेगी

चौमूँ। नगर पालिका क्षेत्र चोमू में स्वायत शासन विभाग द्वारा F-STP योजना अंतर्गत बनाई जा रही योजना को लेकर आज विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर चौमूँ नगरपालिका के लिए प्रस्तावित सीवरेज परियोजना का निर्माण करवाने की मांग की है।

विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र के माध्यम से बताया कि चौमूँ नगरपालिका जयपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आती है और वर्तमान में शहर में सीवेज इकट्ठा करने तथा ट्रीटमंट करने हेतु किसी प्रकार का पाइप नेटवर्क व ट्रीटमंट प्लांट उपलब्ध नहीं है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा शहर में F-STP का निर्माण शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। F-STP बनाने से हमारे गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सकता, क्योंकि F-STP बनाने के बाद शहर में किसी प्रकार की सिविल लाइन नहीं डाली जाएगी तथा सिविल लाइन के अभाव में किसी भी घर का सिविर लाइन से कनेक्शन नहीं किया जाएगा। F-STP प्रोजेक्ट में टैंकरों द्वारा जिस घर में सीवेज इकट्ठा करने के लिए गड्ढे बने हुए हैं, उनमें से गाढ़ा सीवेज इकट्ठा किया जाएगा एवं F-STP में ले जाकर डाल दिया जाएगा, जहां उसका ट्रीटमंट होगा। इस प्रक्रिया में सीवेज की गड्ढों से निकलने वाला नित्रा हुआ पानी वर्तमान व्यवस्था की तरह ही बहता रहेगा तथा शहर की गंदगी व गंदे पानी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से कोई निजात नहीं मिल पाएगी।

चौमू शहर में सीवर लाइन डालने एवं सीवरेज ट्रीटमंट प्लांट लगाने हेतु परियोजना रिपोर्ट नगर पालिका द्वारा बनाकर स्वायत्त शासन विभाग को भिजवाई जा चुकी है। स्वायत शासन विभाग द्वारा F-STP मात्र सिविर प्रोजेक्ट के नाम पर एक छलावा है तथा F-STP बनाने से राज्य सरकार को और ना ही शहरवासियों कोई फायदा होने वाला है। भारत सरकार के मानकों के अनुसार जिस शहर में पानी की आपूर्ति 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन है, वहीं पर सिविर लाइन परियोजना सुचारू रूप से चल सकती है, इस को आधार बनाकर F-STP निर्माण सही ठहराने का बहाना किया जा रहा है। यह सभी जानते हैं कि भविष्य में शहर को सीवरेज के गंदे पानी की समस्या से मुक्त करने के लिए देश की प्रचलित सिविल लाइन परियोजना व सीवरेज ट्रीटमंट प्लांट ही एकमात्र उपाय है।

चौमू शहर में जलदाय विभाग के आंकड़ों के अनुसार मात्र 60 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे यह सिद्ध होता है कि शेष पानी शहरवासी अपने स्तर पर विभिन्न स्रोत से प्रबंधन कर रहे हैं। चौमू शहर में सीवर लाइन परियोजना की आवश्यकता अनुसार पर्याप्त पानी उपलब्ध है। उन्होंने चौमू शहर में सीवरेज परियोजना की मांग की है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related