चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta (इलियास मोहम्मद)। जिले के भादसोड़ा थाना अंतर्गत हाईवे पर नरधारी के समीप टैंकर व ट्रक की भिड़ंत होने से पेट्रोलियम पदार्थ में विस्फोट के कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जिले के भादसोड़ा थाना अंतर्गत उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्स लेन पर नरधारी पुलिया के निकट शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग चित्तौड़ से मंगलवाड़ की ओर जा रही ट्रक आगे चल रहे पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर से टकरा गई। जिसमें सवार हरियाणा के मेवली निवासी लुकमान पिता उस्मान 30 वर्ष व शकील पिता शरफू 25 वर्ष झुलसने से गंभीर घायल हो गए।
जिन्हें हाईवे एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही भादसोड़ा थाने के एएसआई भेरूलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। आग लगने की सूचना पर नगर परिषद अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और केमिकल फोम डालकर 45 मिंट की मशक्कत के बाद पैट्रोलियम पदार्थ में लगी आग को काबू किया। आसपास के लोगों ने बताया, कि ट्रक व टैंकर की भिड़ंत में विस्फोट इतना तेज था, कि दूर तक धरती में कंपन उत्पन्न हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि ट्रक सवार दोनों गंभीर घायल 60% तक झुलस गए।