प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर एक्सरसाइज शुरू, जिलेवार करीब 85 समितियों में 30 हजार कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिलेगी नियुक्तियां


राजस्थान कांग्रेस में जिला स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू होने वाला है। 30 हजार से अधिक नियुक्तियों की बात कही जा रही है।

जयपुर@जागरूक जनता । प्रदेश कांग्रेस में जिला स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू होने वाला है। 30 हजार से अधिक नियुक्तियों की बात कही जा रही है। जिलेवार ऐसी करीब 85 समितिया है,जहां कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलेगी। 9- 10 फरवरी तक कांग्रेस के पदाधिकारी और प्रभारी अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंप देंगे। इन्हें एक परफॉर्मा भरकर पीसीसी को देना है। राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अब कांग्रेस संगठन के नेताओ की लिस्ट बनने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में जिला स्तर पर होने वाली करीब 30 हजार नियुक्तियों को लेकर यह एक्सरसाइज अब तेज हो गयी है।

जिला स्तरीय समितियां:

-सेटेलाइट अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के संबंध में गठित समिति
-जीन अभियांत्रिकी उत्पादों के वाणिज्य उपयोग के लिए समिति
-हथकरघा समितियों और बुनकरों की सहकारी समितियों के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार समिति
-संयुक्त उपचार संयत्रों के संचालन और संधारण के लिए प्रबोधन समितियां
-जिला स्तरीय निगरानी-समीक्षा समिति (समेकित बाल विकास सेवाएं)
-बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति
-निगरानी समन्वयन और अपीलेंट क्रियान्वयन समिति
-गाइड ट्रेनिंग कोर्स और गाइडों के लिए चयन समिति
-जिला लोक शिक्षा समिति (कोटा को छोड़कर)
-जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
-जिला स्तरीय कौशल और आजीविका विकास समिति
-ऊंट विकास के लिए पर्यवेक्षण और मॉनिटरिंग समिति
-जिला स्तरीय राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी
-प्रधानमंत्री पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम जिला समिति
-जिला स्तरीय समीणा एवं संचालन समिति
-डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप (रसायन दुर्घटनाएं)
-आत्मा मैनेजमेंट (एएमसी) कमेटी
-जिला स्तरीय मत्स्य विकास अभिकरण
-आवंटन सलाहकार समिति (नगरीय क्षेत्र)
-आवंटन सलाहकार समिति (ग्रामीण क्षेत्र)
-अभयारणओं को लेकर क्रियान्वयन समिति
-जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति
-छात्रावास संचालन समिति
-जिला विधिक सेवा अधिकरण
-जिला विधिक चेतना समिति
-मॉनिटरिंग और परामर्शदात्री समिति
-जिला स्तरीय औद्योगिक समिति
-जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति
-जिला स्तरीय कृषि समिति
-जिला स्तरीय जल वितरण समिति
-जिला पर्यटन विकास समिति
-जिला स्तरीय मेला समिति
-जिला स्तरीय स्टीयरिंग समिति
-जिला दिव्यांगता समिति
-शहरिया विकास समिति
-यातायात सलाहकार समिति
-जिला क्रीड़ा परिषद
-जिला युवा बोर्ड
-संभाग स्तरीय जल वितरण समिति
-जिला महिला सहायता समिति
-जिला स्तरीय सतर्कता समिति
-जिला स्तरीय समन्वय समिति
-जिला स्तरीय निष्पादक समिति
-राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन
-जिला स्वच्छता मिशन
-माडा लघु खण्ड विकास समिति
-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
-जिला प्रबंधन टीम
-उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय समितियां
-उपखण्ड स्तरीय अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गठित समिति
-उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
-ग्रामीण, शहरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिटी डिस्पेंसरी, राजकीय चिकित्सालय पर गठित समिति
-ब्लॉक लोक शिक्षा समिति जिलों के 244 ब्लॉक पर (कोटा जिले को छोड़कर)
-उपखण्ड स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति
-मॉनिटरिंग और परामर्शदात्री समिति
-उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति
-तालुका विधिक चेतना समिति
-तालुका विधि सेवा समिति
-उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति
-छात्रावास विकास एवं प्रबंधन समिति
-उपखण्ड स्तरीय जल वितरण समिति
-किसान एडवाइजरी कमेटी
-खण्डीय स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति
-उपखण्ड-तहसील स्तरीय सतर्कता समिति
-ब्लक स्तरीय छात्रावास संचालन समिति
-खण्ड स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति
-पेयजल प्रदूषण की रोकथाम हेतु समिति

30 हजार नियुक्तियों को लेकर एक्सरसाइज: 

प्रदेश में जिला स्तर पर होने वाली करीब 30 हजार नियुक्तियों को लेकर यह एक्सरसाइज अब तेज हो गयी है। 10 फरवरी तक ये नाम संगठन प्रभारियों को प्रदेश कांग्रेस को लिस्ट बनाकर इच्छुक ओर योग्य कार्यकर्ताओं के नाम सौंपने हैं। जिला स्तर पर करीब 65 समितियों और उपखण्ड व तहसील स्तर पर लगभग 20 समितियों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां दी जाएंगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने राममंदिर के लिए दिया 5.11 लाख का चेक, 2018 में विद्याधर नगर सीट से लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव

Sat Feb 6 , 2021
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा था, राममंदिर के लिए चंदा लेने कुछ लोग मेरे पास भी आए थे लेकिन मैंने मना कर दिया कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने कहा, राम देश की संस्कृति के प्रतीक, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के […]

You May Like

Breaking News