जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान उनका सामना 4-5 आतंकियों से हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है।

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों के जवानों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। एनकाउंटर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोली चलने की आवाज सुनी जा सकती है। कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर के सनियाल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, 4-5 आतंकियों के इलाके में घुसपैठ करने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय दंपति खेतों में काम कर रहा था, उन्होंने संदिग्ध बंदूकधारियों को देखा और इसकी जानकारी सुरक्षाबलों को दी। इसके तुरंत बाद बीएसएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया।
सुरक्षा एजेंसियों को मिला था घुसपैठ का इनपुट
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह की घुसपैठ की कोशिशों को लेकर अलर्ट मिला था, जिसके चलते हाई अलर्ट भी जारी किया गया था। फिलहाल, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है, और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की ओर से अभी तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।