प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाएं-बागड़े

“राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ

जयपुर। देश का औद्योगिक विकास मुख्यतः एमएसएमई पर आधारित है, जो औद्योगिक प्रगति की “रीढ़” हैं और करोड़ों ग्रामीण परिवारों को आजीविका प्रदान करते हैं। इन उद्यमशील प्रतिभाओं को वैश्विक अवसरों में रूपांतरित करने की आवश्यकता है। मैंने इससे पहले इतना विशाल संभावनाशील परिदृश्य नहीं देखा। राजस्थान के युवाओं से मेरा आह्वान है कि वे नवीकरणीय ऊर्जा, खनन, वस्त्र, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग वस्तुएँ और पर्यटन में अवसरों को साधें, “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में अग्रसर हों तथा एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाकर माननीय प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करें — ऐसाश्री हरिभाऊ बगड़े, माननीय राज्यपाल, राजस्थान ने मुख्य अतिथिके रूप में अपने मुख्य वक्तव्य में कहा, “राजस्थान इंडस्ट्रीज़ एंड एसएमई समिट”में, जिसका आयोजनएसएमई चैंबर ऑफ इंडिया और मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 20 जनवरी 2026 को जयपुर में किया गया।
माननीय राज्यपाल राजस्थान, श्री हरिभाऊ बगड़े ने “राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ किया, जोएसएमई चैंबर ऑफ इंडियाऔरमैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पहल है।

यह फ़ोरम एक विशिष्ट मंच है, जो एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, निर्माताओं और निर्यातकों को विभिन्न उभरते व्यावसायिक अवसरों की खोज, ब्रांडिंग, प्रोमोशनल और मार्केटिंग गतिविधियाँ, सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण, उद्यमों को 10X वृद्धि के लिए रूपांतरित करने में सहायता, व्यापार प्रबंधन हेतु रणनीतिक योजना, वित्तीय प्रबंधन, उत्तराधिकार योजना, उत्पाद डिज़ाइनिंग, आईपीआर सुरक्षा, नवाचार, आविष्कार, आपूर्ति और खरीद के लिए भागीदारों की पहचान, कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग, तकनीक हस्तांतरण तथा निर्माताओं, सप्लायर्स, खरीदारों और आयातकों के साथ संपर्क स्थापित करने में सहयोग प्रदान करता है, ताकि आगे के व्यवसायिक विकास को प्रोत्साहन मिल सके। यह फ़ोरम राजस्थान और भारत के अन्य हिस्सों के उद्यमियों को जोड़ने, संवाद करने और सहयोग करने के अवसर उपलब्ध कराएगा।
माननीय राज्यपाल ने सफल उद्यमियों, एसएमई, संस्थानों और संगठनों को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य और उल्लेखनीय योगदान के लिए“प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड्स”प्रदान कर सम्मानित भी किया। यहएसएमई चैंबर ऑफ इंडियाकी एक प्रतिष्ठित पहल है।

एमएसएमई और विनिर्माण क्षेत्र राष्ट्र की आर्थिक प्रगति के लिए प्रयासरत हैं, और प्रतिस्पर्धी परिस्थितियों में पुनरुत्थान एवं उद्यम के अस्तित्व के लिए उन्हें त्वरित सहायता की आवश्यकता है। वे अपने कार्यों का विस्तार टियर 2 और टियर 3 शहरों में करने हेतु समान अवसर (लेवल प्लेइंग फ़ील्ड) की अपेक्षा रखते हैं। इसी उद्देश्य सेएसएमई चैंबर ऑफ इंडियानेराजस्थान रीजनल ऑफिसकी स्थापना की है — यह जानकारी अपने परिचयात्मक संबोधन मेंश्री चंद्रकांत सालुंखे, फाउंडर एवं प्रेसिडेंट, एसएमई चैंबर ऑफ इंडियाऔरमैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडियाने साझा की। उन्होंने निर्यात संवर्धन हेतु उभरते बाज़ारों, ₹1 करोड़ से ₹100 करोड़ तक कीबिना जमानत (कोलेटरल-फ्री)वित्तीय सुविधाओं, पूंजी बाज़ार में प्रवेश करवैकल्पिक वित्तको चैनलाइज़ करने, अत्याधुनिक विनिर्माण इकाइयों की स्थापना कर भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथजॉइंट वेंचर, टेक्नोलॉजी ट्रांसफ़रऔरकॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंगको बढ़ावा देने सहित गुणवत्ता, उत्पादकता औरवैश्विक प्रतिस्पर्धाके लिए क्षमताओं के सुदृढ़ीकरण पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विनिर्माण उद्योग से जुड़े स्टार्ट-अप्स को देश के अन्य हिस्सों मेंव्यावसायिक विस्तारके लिए सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
गेस्ट ऑफ ऑनरके रूप मेंश्री धर्मेंद्र सिंह शेखावत, डायरेक्टर —स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, औरश्री आनंद सिंगल, चेयरमैन —डेज़र्ट इन लिमिटेड, ने भीएसएमईऔर औद्योगिक वृद्धि के लिए आवश्यकवित्तीय तंत्रऔरनवोन्मेषी प्रथाओंपर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए, ताकि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम मेंविनिर्माण, एसएमईऔरनिर्यातसे जुड़े300 उद्यमियोंने उपस्थिति दर्ज कराई।

जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG

www.jagrukjanta.net

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 21 January 2026

Jagruk Janta 21 January 2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को...

11 फरवरी को पटल पर रखा जायेगा राजस्थान प्रदेश का बजट

राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ...

भजनलाल कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को, Budget सत्र की तैयारियों और नए अध्यादेशों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल दोपहर कैबिनेट...