देश में घोषित आपातकाल जैसे हालात :जूली

अलवर

इनकम टैक्स के नोटिस के विरोध में कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन में हंगामा किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देश में घोषित आपातकाल जैसे हालात हैं। कांग्रेस के खाते पहले फ्रिज किए गए और उसके बाद साढे 1800 करोड रुपए की डिमांड कांग्रेस के खिलाफ निकाली गई है। 1993-94 से आज तक का जुर्माना वसूला जा रहा है। जबकि आईटी एक्ट में इतना जमाने का प्रावधान नहीं है। जिन कंपनियों ने वैक्सीन बनाई थी। उन कंपनियों से भी यह इन लोगों ने चंदा लिया है। जिस प्रकार की डिमांड हम लोगों को निकली है। जो एक इनकम टैक्स का एक कानून था कि 2000 रुपए से ज्यादा अगर कोई देगा। तो उसको अपना इनकम टैक्स का आधार कार्ड या पैन नंबर उसको देने पड़ेंगे। अब चलते चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया। जबकि केवल तीन गवाह होने की बात कही गई है। 100 करोड रुपए का भी आरोप लगाया गया। लेकिन केजरीवाल के पास से पैसे बरामद नहीं हुए हैं। पूरी दुनिया के अंदर अगर भारत सिरमौर बना है, तो प्रजातंत्र की वजह से बना है। हमसे बड़ी इकोनॉमी है। कांग्रेस राज में जितने भी स्वतंत्र संस्थाएं हैं। इनको मजबूत करने का काम किया। ईडी व इनकम टैक्स, सीबीआई को कमजोर करने का काम हो रहा है। इन लोगों ने कोर्ट को भी कई जगह अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। कई जज को राज्यसभा से उनको नवाजा गया है या अन्य पदों को लगाया गया है। सीबीआई का डायरेक्टर अपनी मर्जी से लगा देते हैं। चुनाव के मेंबर भी अपनी मर्जी से लग रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि जो लोग आज सत्ता के अंदर बैठकर जात्ति कर रहे हैं व कानून का नाजायज उपयोग करके फायदा उठा रहे हैं। वो सारे लोग जेल के अंदर होंगे। तो दूसरी तरफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी शक्तियों का गलत उपयोग कर रही है। अगर इनकम टैक्स ने कांग्रेस के खातों को चेक किया है। तो भाजपा के खातों की भी जांच पड़ताल होनी चाहिए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...