–नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस ने बड़ी सूझ बूझ से कार्रवाई करते हुए जिले में बड़ी लूट की वारदात की फिराक में लगे हुए चार युवकों को दबोचा है। ऐसे में समय रहते पुलिस की इस कार्रवाई से इन शातिर बदमाशों की बड़ी लूट को अंजाम देने की योजना विफल हो गई । इस कार्रवाई को जिला स्पेशल सेल (डीएसटी) व दो थानों की पुलिस ने अंजाम दिया है । डीएसटी को अपने खुफिया इनपुट से आसूचना मिली कि जिले में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध हलचल देखी गई है। इस इनपुट पर डीएसटी टीम सक्रिय हुई और बारीकी से जांच पड़ताल की तो सूचना कन्फर्म हुई कि बीकानेर में कुछ अज्ञात लोगो की एंट्री हो चुकी है जिनका मकसद गोल्ड बैंक या बड़ी ज्वेलरी के शोरूम को लूटने का इरादा है । इस पर डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा व सदर थाना थानाधिकारी सत्यनारायण गोदार के साथ मिलकर टीम वर्क के साथ बीकानेर में घुसे संदिग्धों को पकड़ने के लिए पूरा प्लान तैयार किया । इसके तहत गोल्ड बैंकों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों व शहर के नामी ज्वेलरी शोरूम के आसपास सादा वर्दी में खाकी के जवानों व गुप्तचरों को लगाया गया । साथ ही साईबर सेल की मदद से शोशल मीडिया व संदिग्धों के फोन नम्बरों पर लगातार नजर रखी गई । इस दौरान मंगलवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी में बैठे कुछ व्यक्तियों के हाव भाव ठीक नही लग रहे । जिसके बाद पुलिस टीम ने उस संदिग्ध इनोवा गाड़ी की लोकेशन ढूंढकर उसमें बैठे चार युवकों को नीचे उतारकर पूछताछ की गई । जिसमे ये चारों ही संतोषजनक जवाब नहीं दे सके । ऐसे में सख्ती से पूछताछ की तो स्वीकार किया कि वो लूट के इरादे से ही बीकानेर में आये थे ।
पुलिस की गिरफ्त में आये चारों आरोपियों की ये है पहचान
पुलिस ने चिड़ावा निवासी करण सिंह भगत पुत्र मुन्नाराम, सरदारशहर निवासी पवन सिंह पुत्र उम्मीद सिंह, सरदारशहर के फूलासर निवासी भैराराम पुत्र श्रवण कुमार और सरदारशहर के ही राजकुमार पुत्र रामलाल को गिरफ्तार किया है ।
इस टीम को मिली सफलता
डीएसटी टीम के प्रभारी सुभाष बिजारणियां , सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, एएसआई रामकरण सिंह, हेड कांस्टेबल कानदान सांदु, पूनम, दीपक यादव, वासुदेव, लखविंद्र, योगेंद्र, दिलीपसिंह आदि शामिल थे ।