राहुल द्रविड़ बतौर हेड़ कोच नवंबर 2021 में टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। उनका पहला कार्यकाल 2 साल का था। उनके पहले कार्यकाल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए याद किया जाएगा।
नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को विस्तार मिल गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार, 29 नवंबर 2023 को इसकी जानकारी दी। इस ऐलान का मतलब है कि राहुल द्रविड़ हेड कोच, विक्रम राठौड़ बैटिंग कोच, पारस म्हाब्रे गेंदबाजी कोच और टी दीलिप फील्डिंग कोच होंगे। हालांकि, बोर्ड ने यह जानकारी नहीं दी कि द्रविड़ एंड कंपनी का यह कार्यकाल कितने समय का होगा। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया था।
बीसीसीआई ने यह ऐलान साउथ अफ्रीका दौरे से पहले किया है। टीम को यहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभा रहे हैं। माना जा रहा था कि अगर द्रविड़ को विस्तार नहीं मिला तो लक्ष्मण टीम के कोच बन सकते हैं। द्रविड़ को नवंबर 2021 में 2 साल के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया था।
राहु्ल द्रविड़ के कोच के तौर पर पहला कार्यकाल
राहुल द्रविड़ ने बतौर हेड कोच रवि शास्त्री की जगह ली थी। उनके पहले कार्यकाल में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में हारी। इसके बाद 2024 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी। ऑस्ट्रेलिया से ही उसे वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वर्ल्ड कप में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीते।
रोहित शर्मा और अजीत अगरकर चाहते थे द्रविड़ कोच बने रहें
इससे पहले द इंडियन एक्सप्रेस ने जानकारी दी थी कि आशीष नेहरा को टी20 में कोच बनने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से कार्यकाल के विस्तार के लिए संपर्क किया। एक्सप्रेस ने यह भी जानकारी दी थी कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर का मानना है कि द्रविड़ को अगले टी20 विश्व कप तक बने रहना चाहिए।
बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ” हाल ही में संपन्न क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद उनके अनुबंध की अवधि समाप्त होने पर बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।” बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण की भी तारीफ की है, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख हैं और उन्होंने द्रविड़ की अनुपस्थिति में स्टैंड-इन कोच के रूप में काम किया है।
लक्ष्मण को लेकर क्या बोला बोर्ड
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ” बोर्ड एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में उनकी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भी सराहना करता है। मैदान पर शानदार साझेदारी की तरह द्रविड़ और लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मिलकर काम किया है।”
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?
राहुल द्रविड़ ने कॉन्ट्रैक्ट के विस्तार पर कहा, ” टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल बेहद यादगार रहे हैं। साथ में हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरे सफर के दौरान ग्रुप के भीतर सपोर्ट और माहौल अभूतपूर्व रहा है। ड्रेसिंग रूम में हमने जो माहौल बनाया है उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। माहौल पर हार या जीत से फर्क नहीं पड़ता। हमारी टीम में कौशल और प्रतिभा अभूतपूर्व है। हमने प्रक्रिया का पालन करने और अपनी तैयारियों पर कायम रहने पर जोर दिया, जिसका सीधा प्रभाव परिणाम पर पड़ा है।”