जिला वुशू संघ के तत्वावधान स्थानीय मार्शल आर्ट अकादमी इंडियन कॉम्बेट क्लब द्वारा जानकी देवी मंडेलिया स्कूल में वुशु टीम का ट्राइल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया।
पिलानी (झुंझुनूं)@जागरूक जनता। जिला वुशू संघ के तत्वावधान स्थानीय मार्शल आर्ट अकादमी इंडियन कॉम्बेट क्लब द्वारा जानकी देवी मंडेलिया स्कूल में वुशु टीम का ट्राइल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया।स्कूल प्राचार्या और इदंडर्माणि कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार,श्री नंदलाल शर्मा ने विधिवत रूप से प्रतियोगिता का उदघाटन किया एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
आयोजक आचार्य पी. एस. शेखावत ने बताया कि राहुल,अनिशा, चंद्रप्रभा, अनु, कशिश, मयंक, वंशराज, केशव, तुषार, मयंक लोहरा,आलोक,नितिंन,अंकित बलौदा, दीपक,प्रीतम,यश का सब जूनियर एवं अंशुल ,भव्य ,साक्षी, मोहित, हिमांशी,धात्री,मंजीत,गरिमा,दीपांशी,चिराग,नितेश का जूनियर आयु वर्ग में चयन किया गया ।सभी खिलाड़ी 5 से 7 मार्च को कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।सभी खिलाड़ियों के पास अपना किट होना अनिवार्य है ।
इस अवसर पर अर्चना चौधरी, , नागेंद्र सिंह राठौड़, ,बिरला सार्वजनिक अस्पताल की मेडिकल टीम ,सुभाष चंद्र, ज्योति ,साहिल,तेजस वर्धन,माया सैनी, अनिल, ममता वर्मा, ईशा शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे । स्कूल प्राचार्या श्रीमति जया पाठक ने चयनित खिलाड़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।