सुशांत मौत में ड्रग्स एंगल:9 महीने बाद NCB ने 30 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की


इस मामले में रिया और उनका भाई शोविक समेत 33 आरोपी हैं

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शुक्रवार को मुंबई की NDPS कोर्ट में चार्जशीट (कंप्लेंट) फाइल कर दी। 30 हजार पेज की चार्जशीट में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का बयान भी जोड़ा गया है। पांच आरोपी फरार बताए गए हैं, जबकि रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शोविक चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं।

ड्रग्स की बरामदगी और जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट, फोरेंसिक रिपोर्ट, गवाहों के बयान के आधार पर यह चार्जशीट तैयार की गई है। इसमें 50 हजार पेज के डिजिटल एविडेंस अलग से हैं। चार्जशीट में करीब 200 गवाहों के बयान दर्ज हैं।

इस केस में अब तक 33 लोग हुए अरेस्ट
इस मामले में कुल 38 आरोपी हैं। इनमें से 5 फरार हैं, जबकि NCB ने 33 लोगों को अब तक अरेस्ट किया है। जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें रिया और उनके भाई के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और कई ड्रग पैडलर शामिल हैं। इसी केस से मिले सुराग के बाद एक अन्य केस में NCB ने बॉलीवुड में कुछ नामचीन एक्ट्रेस से भी पूछताछ की थी।

सुशांत का केस NCB के हाथ ऐसे आया
सुशांत की मौत के दो महीने बाद उनके पिता ने पटना में केस दर्ज कराया था। यह केस सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और रिया के परिवार के सदस्यों समेत 5 लोगों के खिलाफ था। इन सभी पर सुशांत के 17 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट से यह केस मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी।

अदालत ने यह केस CBI को सौंप दिया था। यहीं से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री इस केस में हुई और रिया के वॉट्सऐप चैट की जांच से ड्रग्स का एंगल सामने आया। ड्रग्स से जुड़ी चैट मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई और बॉलीवुड में चल रहे बड़े ड्रग्स का रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।

सुशांत की मौत हत्या या आत्महत्या, अब तक साफ नहीं
14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। उनकी मौत के बाद इस मामले की जांच मुंबई और बिहार पुलिस, CBI, ED और NCB ने की, लेकिन 9 महीने बाद भी अभी तक यह क्लियर नहीं हो सका है कि सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या। जिसके बाद आज ट्विटर पर ‘CBI DISCLOSE SSR MURDER TRUTH’ ट्रेंड हो रहा है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला वुशु टीम का चयन

Fri Mar 5 , 2021
जिला वुशू संघ के तत्वावधान स्थानीय मार्शल आर्ट अकादमी इंडियन कॉम्बेट क्लब द्वारा जानकी देवी मंडेलिया स्कूल में वुशु टीम का ट्राइल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया। पिलानी (झुंझुनूं)@जागरूक जनता। जिला वुशू संघ के तत्वावधान स्थानीय मार्शल आर्ट अकादमी […]

You May Like

Breaking News