लगातार दूसरे दिन खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे आपदा प्रबंधन मंत्री, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बीकानेर@जागरूक जनता। आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल शनिवार को लगातार दूसरे दिन खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पूगल, 4 एडब्लूएम तथा आवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूगल में लगभग चार घंटे तक मैराथन जनसुनवाई चली। इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीणों ने मंत्री श्री मेघवाल के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। श्री मेघवाल ने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति की समस्या का त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा समस्याओं की नियमित सुनवाई तथा इनके निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के सुख-दुख की भागीदार है तथा प्रत्येक व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा गत 3 वर्षों में गांव, गरीब और किसानों के लिए अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। जिनके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित सभी आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी नियमित समीक्षा करते हैं। खाजूवाला में भी जल तंत्र सुदृढ़ीकरण पर 600 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियां बनेंगी और सैंकड़ों किलोमीटर लंबी पाइपलाइनों से घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि छत्तरगढ़ में 220 केवी जीएसएस बनने से विद्युत तंत्र में सुधार हुआ है। इसी प्रकार क्षेत्र के विकास को और अधिक गति दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा शत प्रतिशत वेक्सीनेशन का आह्वान किया। इसके बाद मंत्री श्री मेघवाल 4 एडब्लूएम तथा आवा पहुंचे। जहां उनका भव्य अभिनंदन किया गया। उन्होंने यहां भी आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान सरपंच खीयाराम, सद्दाम हुसैन, बरकत अली, मामराज सारण, प्रताप सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...