धनाऊ प्रधान शमा बानो ने सीएचसी व विद्यालयों का किया निरीक्षण

Date:

चौहटन. पंचायत समिति धनाऊ की प्रधान शमा बानो ने बुधवार को क्षेत्र के दो विद्यालयों एवं धनाऊ सीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधान शमा बानो ने प्रातः 11 बजे राप्रावि पोटलियों की ढाणी विद्यालय में जाकर बच्चों से संवाद किया तथा विद्यालय स्टाफ से शिक्षा के संबध में फीडबैक लिया। शिक्षा व्यवस्था व मिड डे मिल के तहत बन रहे खाने की क्वालिटी संतोषजनक पाई गई तथा कक्षाकक्षों का रंगरोगन एवं साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था पर विद्यालय स्टाफ की सराहना की।

इसके पश्चात प्रधान शमा बानो ने अचानक धनाऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा एवं वार्डो में जाकर मरीजों से हालचाल जाने। वार्डों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर उन्होंने बीसीएमओ को सफाई व्यवस्था सुधारने, सभी कार्मिकों के शत प्रतिशत उपस्थित रहने एवं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने व मेल-फीमेल वार्ड अलग से स्थापित करने व निःशुल्क मिलने वाली दवाइयों की संख्या पूर्ण रखने हेतु निर्देशित किया।

इसके पश्चात प्रधान शमा बानो ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानाराम सियोल की ढाणी में जाकर अध्ययन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब भी किए, जिस पर विद्यार्थियों से संतोषजनक जवाब मिला। विद्यालय में पौधारोपण एवं फवारे लगाकर पौधों की सिंचाई करने की व्यवस्था पर विद्यालय स्टाफ की सराहना की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विभागीय अधिकारी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की गुणवता और उपलब्धता करे सुनिश्चित- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

रबी-2024 गुण नियंत्रण अभियान 15 नवम्बर तक उर्वरकों की कालाबाजारी,...

ट्रोमाकर्मियों ने लिया अधिकतम पीडि़तों की जान बचाने का संकल्प

जयपुर. ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग धाकड...