बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना आंकड़ो के उतार चढ़ाव के बीच रविवार सुबह की पहली रिपोर्ट में 161 पॉजिटिव सामने आए है । बीते सप्ताह से कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है जंहा पहले प्रत्येक दो तीन सेंपल में एक पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे थे लेकिन अब इसकी दर गिरकर चार पर आ गई जो कि बड़ी राहत की खबर है लेकिन सतर्कता अभी भी जरूरी है क्योंकि कहते है ना कि एक छोटी सी लापरवाही भी बड़ी मंहगी साबित हो सकती है ऐसे में सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी का पालन करें और हां “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” का विशेष ख्याल रखे । अभी रिपोर्ट हुए संक्रमित इन इलाकों से
डिफेंस कॉलोनी , लूणकरणसर , ओल्ड पीजी हॉस्टल , बीएसएफ खाजूवाला , इंदिरा कॉलोनी , नौरंगदेसर , एमएन हॉस्पिटल के पास , कैलाशपुरी , रेलवे कॉलोनी , जवाहर नगर नापासर , दासुडी हिम्मतसर , सिंथल ,
विश्वकर्मा गेट , मुरलीधर व्यास , कॉलोनी नत्थू सर गेट , जस्सूसर गेट , कोलायत हदा , वल्लभ गार्डन पुरानी गिनानी , खारी चारणान , जे डी मगरा , गडसीसर , चुंगी चौकी , विवेक नगर , रामपुरा बस्ती , डागा चौक , पुरानी गिनानी , करमीसर , सर्वोदय बस्ती , चुंगी चौकी , समता नगर बीछवाल , मुक्ता प्रसाद , श्रीराम सर , पाबू बारी , , बंगला नगर मिलट्री हॉस्पिटल , शिवबाड़ी , केके कॉलोनी , उद्रामसर , रानी बाजार , श्री डूंगरगढ़ , जयपुर रोड , सुदर्शना नगर , रिडमलसर , उदासर , गंगा शहर , नोखा , सूडसर , करनी नगर , लालमदेसर नाल , मूंडसर , अंबेडकर कॉलोनी , देशनोक आदि क्षेत्रों से है ।
।
।