मेहंदीपुर बालाजी@जागरूक जनता। मेहंदीपुर बालाजी कार्यकर्ता दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समापन सत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के लोग झूठी बातों का प्रचार करने में माहिर हैं, जो लोगों को गुमराह कर सत्ता में बैठे हुए हैं। भाजपा में गुटबाजी चरम पर है, उनके 8 नेता मुख्यमंत्री की रेस में चल रहे हैं। विपक्ष की भूमिका सही ढंग से नहीं निभाने के कारण लोग उनसे नाराज हैं। कांग्रेस सरकार व उसके नेताओं ने त्याग वह अपने बलिदान से देश व उसके विकास को नई दिशा देने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा हाल ही में किए गए बजट में हर वर्ग को राहत देकर ऐतिहासिक कार्य किया है ऐसे में कार्यकर्ता घर घर जाकर भाजपा के झूट व कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराएं। इन योजनाओं व कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा फिर से सत्ता में लौटेगी। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया और मजबूत संविधान के साथ एसटी एससी को आरक्षण दिलाया। लेकिन भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने क्या किया। उन्होंने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में जो मांगा उससे भी कहीं बढ़ कर दिया ऐसे में कार्यकर्ताओं को जरूरत है कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाकर बजट व उसके फायदों को आमजन को बताएं। और जो अधिकारी कार्य नहीं कर रहे उनकी रिपोर्ट दें जिससे उन्हें हटाया जा सके। महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक कांग्रेसियों ने त्याग व बलिदान से देश को सींचा है, लेकिन भाजपा लोगों के सामने झूठा ढकोसला पेश कर उन्हें गुमराह कर रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को जरूरत है कि वे सरकार की योजनाओं व बजट को जनता के बीच लेकर जाएं।
राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पिछले 3 साल में राज्य के लोगों को सुशासन दिया है। सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाएं चलाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया है, लेकिन योजनाएं जब तक धरातल पर नहीं पहुंचेंगी तब तक उनका लाभ लोगों को नहीं मिलेगा। कार्यकर्ता आपसी गिले-शिकवे भुलाकर मजबूती से कार्य करें। ओर वे सरकार की योजनाओं को नीचे तक पहुंचाएं, जिससे कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों का विश्वास पक्का हो। और लोग कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ सकें।
बांदीकुई विधायक खटाना ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए बूथ स्तर पर टीम तैयार करने ओर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार दोबारा रिपीट करने का आह्वान किया।प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल मीणा, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, अजय बोहरा, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव सत्येंद्र शर्मा,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रचना समलेटी, रामनिवास गोयल, प्रधान सुल्तान बैरवा, सुनीता खूंटला, शिवराम मीणा, लटूरमल सैनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता वीड़ी जैमन, युवा नेता सुरेंद्र गुर्जर, जिला परिषद सदस्य छोटू सांथा, जगदीश भारद्वाज, घनश्याम अवस्थी, शेष अवतार शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बालाजी मंदिर में लगाई धोक
पीसीसी चीफ डोटासरा ने मंदिर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए। मंत्री ममता भूपेश व मुरारी लाल मीणा के साथ बालाजी दरबार में धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। मंदिर मे पंडितो ने चोले का टीका लगाकर माला पहनाई उसके बाद मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने उनका शाल उडाकर कर अभिनंदन किया तथा मंदिर के नवीनीकरण की जानकारी देकर प्रसादी भेंट की।