प्रदेश में अगले 48 घण्टे के भीतर गर्मी दिखाएगी अपने तेवर,पांच दिन चलेगी लू..


जागरूक जनता@बीकानेर। प्रदेश में तापमान का पारा अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश तेजी से गर्म होगा। पांच दिन तक लू चलेगी और प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। मौसम विभाग की माने तो लू चलने के दौरान तापमान 44 डिग्री तक पहुंचेगा और रात के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक इजाफा हो सकता है। बतादें कि बाड़मेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है, जबकि रात का तापमान 24.9 डिग्री के साथ प्रदेशभर में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है।

राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और सही रूप में कहा जाए तो झुलसाने वाली गर्मी का असर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने 16 मार्च से हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है और कहा जा रहा है कि असर 15 से भी दिखाई दे सकता है। हीट वेव राजस्थान को पांच दिन तक झुलसाएगी और उसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के दो जिलों का तापमान 40 से ऊपर होगा और दो दिन तक उसी स्थिति में रहेगा तब जाकर हीट वेव कहा जाएगा। बाड़मेर का तापमान 40 डिग्री के पार कर गया है और जैसलमेर 39.3 डिग्री पर पहुंच गया है और किसी भी समय 40 डिग्री को पार कर सकता है। ऐसा होता है तो 15 या 16 मार्च से लू का असर शुरू हो जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर ने सीईएससी राजस्थान का कॉरपोरेट क्रिकेट कप जीता

Mon Mar 14 , 2022
बीकानेर। निजी बिजली कम्पनी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने सीईएससी राजस्थान के कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का कप जीत लिया। बीकानेर निवासी अभिषेक आचार्य को फाइनल मैच का मैन ऑफ मैच घोषित किया गया। सीईएससी राजस्थान की ओर से जयपुर […]

You May Like

Breaking News