केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर द्वारा आयोजित “15 वे व्यवसायिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन

अविकानगर . केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के सयुक्त तत्वाधान मे सात दिवसीय स्ववितपोषित 15वा व्यवसायिक भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 से 29 जुलाई, 2025 तक आयोजित किया गया l जिसका प्रथम पांच दिवसीय (23 से 27 जुलाई) प्रशिक्षण कार्यक्रम केड फाउंडेशन उदयपुर द्वारा आयोजित कर पशु स्वास्थ्य, चारा, सरकारी योजनाओ एवं विभिन्न सरकारी पशु फार्म का भ्रमण करवाते हुए पशु विशेषज्ञ द्वारा लेक्चर्स करवाये गये l प्रशिक्षण का दुशरा भाग दो दिवसीय (28 से 29 जुलाई, 2025) को अविकानगर संस्थान के कांफ्रेंस हॉल मे आयोजित किया गया l दोनों जगह के कार्यक्रम मे प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के 45 पशुपालको (43 पुरुष एवं 3 महिला) को नस्ल, आवास, स्वास्थ्य, चारा, दाना, टीकाकरण एवं विभिन्न मौसम आधारित प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा करते हुए फीडबैक के साथ समापन किया गया l

समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा की गई l उन्होंने अपने सम्बोधन मे सभी को बताया कि कम लागत एवं कम समय मे मुनाफा देने वाला पशु भेड़ एवं बकरी है जिसको आप नवीन वैज्ञानिक तकनिकीयों के साथ पालन करने पर अच्छी आजीविका अर्जित कर सकते है l साथ मे निदेशक द्वारा सभी को अच्छी आजीविका पाने के लिए अच्छा प्रयास को जरुरी बताया l सभी को अपने पूर्व नॉलेज मे वर्तमान प्रशिक्षण को अपनाने के लिए निवेदन किया l जिससे देश मे प्रति पशु उत्पादन बढ़े एवं साथ मे समेकित खेती एवं पशुपालन करते हुए एवं उनसे जुड़े उत्पादों का भी व्यवसाय करने का सुझाव उपस्थित पशुपालक को दिया l

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर डॉ दीपक शर्मा निदेशक एवं विभाग अध्यक्ष गौ अनुसन्धान संस्थान एवं पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविधालय मथुरा उत्तरप्रदेश (दुवासु) एवं साथ मे मथुरा विश्वविधालय दुवासु डॉ मुकुल आंनद द्वारा भी पशुपालको को वैज्ञानिक पशुपालन के विभिन्न प्रकार के प्रबंधन एवं नस्ल की उपयोगिता पर विस्तार चर्चा की गई l

प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ अमरसिंह मीना, सह-समन्वयक डॉ राजेश विश्नोई ओर गौतम चोपड़ा द्वारा किया गया l सभी उपस्थित पशुपालक का प्रशिक्षण का फीडबैक निदेशक डॉ तोमर द्वारा लिया गया एवं आवश्यक सुझाव बेहतर पशुपालन के दिये गये l प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अजय कुमार, डॉ सत्यवीरसिंह डागी, डॉ विनोद कदम, डॉ अरविन्द सोनी, केड फाउंडेशन निदेशक मुकेश सुथार, नरेश बिश्नोई, प्रकाश बिश्नोई भी उपस्थित रहते हुए पशुपालक प्रशिक्षण मे पुरा सहयोग किया गया l कार्यक्रम मे उपस्थित निदेशक एवं अथितियों द्वारा सभी पशुपालक किसानो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related