490 शिक्षक,कर्मचारी, छात्र-छात्राओ द्वारा किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास


राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्राओ को आत्मरक्षा केंद्र पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास एवं विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए । कुलपति प्रो (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास में उस देश के युवाओं का अहम योगदान होता है । युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो से प्रेरित होकर जीवन मे सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि प्रातः आयुर्वेद संकाय, होम्योपैथी संकाय, योग एवं नेचुरोपैथी के संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारियों समेत 490 लोगो ने 12 चक्र मंत्र सहित सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास करवाया गया। सूर्य नमस्कार जैसी योग क्रियायों के अभ्यास से मानसिक एवं शारीरिक क्षमता में वर्धन होता है । छात्राओं को महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र पुलिस आयुक्तालय के मास्टर ट्रेंनर कांस्टेबल श्रीमती शायरी, श्रीमती सुशीला एवं श्रीमती निर्मला ने विश्वविद्यालय की छात्राओं को विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा हेतु विशेष गुर सिखाएं एवं प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर युवाओं को नशामुक्ति एवं मोबाइल का संयमित उपयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन डा मोनिका वर्मा द्वारा वंदे मातरम प्रस्तुति द्वारा किया गया।प्राचार्य प्रो महेंद्र शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर कुलसचिव श्रीमती सीमा कविया , प्रो चंदन सिंह, प्रो गोविंद गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक राजाराम अग्रवाल, प्रो राजेश गुप्ता, प्रो ए नीलिमा, फार्मेसी डायरेक्टर डा विजय पाल त्यागी, डा राकेश शर्मा , डा देवेंद्र चाहर डा ऋतु कपूर डा अंकिता,डा राजेंद्र पूर्विया, डा मनोज अदलखा,होम्योपैथी प्राचार्य डा गौरव नागर योग कॉलेज के डा राकेश गुप्ता, सतीश ठाकुर डा शिप्रा श्रीवास्तव डा अजित सिंह आदि संकाय सदस्य, कर्मचारी,छात्र उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डा दिनेश शर्मा ने किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 17 January 2024

Wed Jan 17 , 2024
Post Views: 220

You May Like

Breaking News