मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और उसे छापेमारी सरकार करार दिया। गहलोत ने सोमवार को प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में कहा कि जब मोदी सरकार में विदाई होगी, तब लोग कहेंगे छापे वाली सरकार चली गई।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और उसे छापेमारी सरकार करार दिया। गहलोत ने सोमवार को प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में कहा कि जब मोदी सरकार में विदाई होगी, तब लोग कहेंगे छापे वाली सरकार चली गई। गहलोत ने कहा कि मेरे भाई के भी छापे डाल दिए, हमारी सरकार गिराने की कोशिश की गई।
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वैक्सीन से बड़ा बचाव है। मुझे भी कोरोना हुआ था लेकिन मैं बच गया। मैं तीसरी बार सीएम बना हूं, आगे क्या होगा कोई नहीं जानता ? मुझे चाणक्य कहा जाता हैं , लेकिन में सत्य का पुजारी हूं। गहलोत ने कहा कि मेरी जाति से मैं अकेला विधायक हूं, लेकिन फिर भी आप लोग मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं, मेरी इससे बड़ी पूंजी कुछ नहीं है। मैंने अलग तरह की राजनीति की हैं। पब्लिक के लिए जब में हित के फैसले करता हूं। तो मुझे बड़ा आंनद मिलता हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भारत सरकार राज्यों को मज़बूत करें, योजनाएं बनाएं, लेकिन उनमें राज्यों पर भार नहीं पड़े, कोरोना काल में हमारा राजस्व कम हो गया। सीएम गहलोत ने कहा कि उड़ान योजना मेरे लिए बहुत अहम है। मैंने इसके लिए पेडमैन फिल्म भी देखी है, मैं उड़ान योजना को ऊंची उड़ान तक ले जाना चाहता हूं। गहलोत कहा कि कोरोना काल मैंने पांच सौ से अधिक वीसी की, सौ से ज्यादा कोविड को रिव्यू किया। वीसी के माध्यम से कम से कम 500 करोड़ रुपए की बचत हुई। जनता को कैसे सुशासन मिले, इसको लेकर दिन रात काम किया। सरकार ने बेस्ट गवर्नेंस देने का काम किया है।