सीएम गहलोत ने किया यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध, कहा- सुरक्षा के प्रति सदैव रहें जागरुक


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षा के प्रति सदैव जागरुक रहने का अनुरोध किया है। गहलोत ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरू होने पर सोशल मीडिया के जरिए सभी वाहन चालकों, गैर मोटर चालित वाहन स्वामियों और आमजन से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और अपनी तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों में अपना कर्तव्य समझकर सक्रिय सहभागिता भी निभानी चाहिए।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जवाहर सर्किल पर शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद साइकिल और बाइक रैली को प्रताप सिंह खाचरियावास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीजी यातायात स्मिता श्रीवास्तव, परिवहन आयुक्त रवि जैन, महापौर मुनेश गुर्जर, यातायात डीसीपी आदर्श सिद्धू, जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनता के जागरुक होने की जरुरत हैं। खाचरियावास ने कहा कि जब तक लोग इसके प्रति जागरुक नहीं होंगे तब तक सड़क दुर्घटनाओं को कम करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लोग दुर्घटना होने पर वीडियो बनाते हैं लेकिन मदद नहीं करते, जबकि बार-बार ये बताया जा रहा हैं कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर जाने वाले से पुलिस या अस्पताल में कोई पूछताछ या किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसें पूरे देश में जाती हैं और इससे दुर्घटना सबसे कम होती है। इसके लिए रोडवेज को अवॉर्ड मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जयपुर शहर का दायरा बढ़ने से यातायात भी बढ़ा है। हर जगह कैमरे लगाए जाएंगे, इससे अपराध और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। अंधे मोड़ पर ब्रेकर लगाना भी जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि इस बार दुर्घटना में 12 प्रतिशत कमी आई हैं जो खुशी की बात है। उन्होंने कि वह इस सड़क सुरक्षा माह में अलग-अलग जगह जाकर लोगों को जागृत करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के कार्य में राज्य और केन्द्र दोनों की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के मुताबिक एक माह सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुर्घटनाएं कम करने को लेकर बहत कुछ करना चाहती हैं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...