आरपीएस शर्मा का किया नागरिक अभिनंदन

पिलानी @ jagruk janta. जनकल्याण युवा संस्था शाखा पिलानी एवं पिलानी प्रेस परिषद की ओर से श्री सुरेश शर्मा आरपीएस उप अधीक्षक चिड़ावा का नागरिक अभिनंदन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जेपी चंदेरिया विधायक पिलानी, अध्यक्षता डॉ चंद्रशेखर शर्मा चांसलर एसीएसआइआर, विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर, निदेशक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, नागराज जी शर्मा कवि, श्री पवन वशिष्ट प्राचार्य बिरला शिशु विहार, कर्नल शौकत अली, जनसंपर्क अधिकारी बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, श्री हीरालाल नायक चेयरमैन पिलानी नगर पालिका, डॉ वीके दुबे डायरेक्टर बिट्सा, प्रोफेसर एसके वर्मा, डॉ प्रशांत सिंह, पवन जखोड़िया, संरक्षक जन कल्याण युवा संस्था शाखा पिलानी थे |

जन कल्याण विभाग संस्था एवं पिलानी प्रेस परिषद के द्वारा श्री सुरेश शर्मा आरपीएस को साफा, सम्मान पत्र एवं शॉल पहनाकर उनका नागरिक अभिनंदन श्री जेपी चंदेलिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया |
श्री श्याम लाल इंदोरिया जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया| पिलानी प्रेस परिषद की तरफ से श्री उत्पल शर्मा, ललित ढेण्डवाल, श्री लोकेंद्र सिंह शेखावत, श्री कैलाशपति रूँथला, एवं सुशील इंदोरिया ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया |

डॉ. हरिसिंह सांखला ने जनकल्याण युवा संस्था के कार्यो का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में जनकल्याण युवा संस्था की तरफ से डॉ हरी सिंह सांखला, डॉ अशोक वर्मा, महिपाल सिहाग, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, सुनील जखोड़िया, नरेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, रविंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह, रजत नोवाल, विकी लोहरा, जितेश बिश्नोई, श्रवण राम, श्रवण वर्मा, अजीत सिंह, लोकेश शर्मा माला पहनाकर स्वागत किया |
कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ राजेश नांगलिया, किशोर सिंह सिक्योरिटी ऑफिसर, शंभू दयाल वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, मातूराम मूर्तिकार, जगदीश प्रसाद शर्मा, नगेंद्र नोवाल, परमेश्वर जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, हरेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा फोरमैन, मुरली मनोहर शर्मा आदि उपस्थित थे |
कार्यक्रम का संचालन यतेंद्र पाठक ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ मनोज जांगिड़ ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related